जयपुर. राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया जयपुर लौट आए हैं. 26 मई को कटरिया के इस्तीफे की एक प्रेस विज्ञप्ति सामने आई थी. लेकिन इसके बाद से ही लगातार लालचंद कटारिया से संपर्क नहीं हो पा रहा था. लालचंद कटारिया शुक्रवार को जयपुर लौट आए. उन्होंने रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. कटारिया ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है, अब मुख्यमंत्री चाहे जो भी निर्णय लें.
कटारिया ने यह भी साफ किया कि वह बीते 5 दिन से नैनीताल गए हुए थे. दरअसल 26 मई को मंत्री लालचंद कटारिया का एक इस्तीफा मीडिया में वायरल हुआ और अब उसे खुद कटारिया ने स्वीकार कर लिया है. कटारिया ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र झोटवाड़ा से हुई बड़ी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं, और वह इससे आहत हैं, इसके चलते उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है. अब पार्टी चाहे तो वह इस्तीफा स्वीकार करें या नहीं.