हैदराबाद: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व होता है. वहीं, कार्तिक महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तो बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के एक राक्षस का वध किया था. इसलिए इसे त्रिपुरा एकादशी भी कहते हैं. आज के गंगा स्नान भी होता है. इसके साथ गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है. इसलिए इसे देव दीपावली भी कहते हैं.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि हिंदू पंचाग के मुताबिक कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है. इस बार यह आज शुक्रवार 15 नवंबर को मनाई जा रही है. उन्होंने आज के दिन चंद्रमा अपने पूर्ण स्वरूप में होता है. आज के दिन स्नान, दान का विशेष महत्व है.
इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कुछ उपाय करने से घर में बरकत आती है और जीवन खुशहाल होता है. आइये विस्तार से जानते हैं.
- देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन घर में तुलसी का नया पौधा जरूर लगाएं.
- देव दिवाली के दिन तुलसी जी को पीले रंग का दुपट्टा या चुन्नी चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होती है.
- देव दिवाली के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करवाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करने या सुनने से भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है.
- देव दिवाली के दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी बहुत कल्याणकारी माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
- मान्यता है कि देव दिवाली के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर पर तुलसी जी के 11 पत्तों को बांधने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और घर में हमेशा सुख और समृद्धि का वास रहता है.
- देव दिवाली के दिन 11 आटे के दीपक बनाएं और उन दीपकों को शुद्ध देशी घी से भर दें. अब इन सभी दीपक में लौंग, कपूर और तेज पत्ते को बारीक पीसकर डालें. अब इन सभी दीपक को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं. फिर पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा करें. इन 11 मिट्टी के दीपक को घर के मुख्य स्थानों और तुलसी के पास जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.
पढ़ें: समय रहते करना चाहते हैं विवाह तो करें ये उपाय, होगी चट मंगनी पट ब्याह