ETV Bharat / state

Vacancy In Jaipur roadways corporation: रोडवेज निगम में 9 साल से भर्ती का इंतजार, चपरासी से लेकर लेखा अधिकारी के 8000 पद खाली - Jaipur roadways corporation

लाखों बेरोजगार युवा रोडवेज निगम में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं. 9 साल बीत जाने के बाद भी रोडवेज निगम में अधिकारियों, कर्मचारियों की सीधी भर्ती नहीं की गई है. वहीं राजस्थान रोडवेज निगम में 2024 तक 3000 पदों के खाली होने की (Recruitment in Jaipur roadways corporation) संभावनाए हैं.

Jaipur roadways corporation
रोडवेज निगम में 9 साल से भर्ती का इंतजार
author img

By

Published : May 22, 2022, 11:34 AM IST

जयपुर. लाखों बेरोजगार युवाओं में रोडवेज निगम में भर्ती का इंतजार देखने को मिल रहा है. 9 साल बीत जाने के बाद भी रोडवेज निगम में अधिकारियों, कर्मचारियों की सीधी भर्ती नहीं की गई. अब ऐसे में राजस्थान रोडवेज निगम में करीबन 8000 पद रिक्त है, इन्हीं खाली पदों पर भर्ती निकाल बेरोजगारों को नौकरी का मौका दिया जा सकता है. साल 2013 में रोडवेज निगम में आखिरी बार भर्ती निकाली गई थी. इस बीच भर्ती निकालने को लेकर चर्चाएं तो बहुत बार हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा. नौकरी की आस में प्रदेश के हजारों बेरोजगार (youths are waiting for recruitment in Roadways corporation) युवा रोडवेज निगम की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं.

2024 तक खाली हो जाएंगे 3000 और पद: राजस्थान रोडवेज निगम में वर्तमान में लगभग 13 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. हर वर्ष करीबन 1500 कर्मचारी रिटायर होते हैं. अगले 2 वर्ष में 3000 पद और खाली हो जाएंगे. वर्तमान में 8 हजार पद रिक्त चल रहे हैं. अब रिटायरमेंट और खाली पदों का गुणा भाग किया जाए तो उम्मीद जगती है. नौकरी की बाट जोह रहे युवा कहते हैं कि रोडवेज निगम को भर्ती निकाल कर इन रिक्त पदों की पूर्ति करनी चाहिए. इससे रोडवेज में मैन पावर की वजह से लंबित पड़े काम पूरे हों और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को मौका भी मिल सके.

पढ़ें. आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती, खाली पड़े हैं 5740 पद

2 साल बाद खाली हो जाएगा रोडवेज निगम: रोडवेज निगम कर्मचारी संगठन भी देरी से खफा है. उसके पास भी कई सवाल हैं. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा मानते हैं कि वर्तमान में रोडवेज निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा सकती है. इसके तहत रोडवेज के कार्यों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार का अवसर भी दिया जा सकता है. सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हैं. कहते हैं कि सरकार हर विभाग में नियमित सीधी भर्ती करवाती है, लेकिन रोडवेज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों अपनाया जा रहा है? कर्मचारी संगठन ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज निगम में भर्ती निकलवाई जाए. यदि आने वाले समय में भर्ती नहीं होती है तो 2 वर्ष में रोडवेज निगम में कर्मचारियों की संख्या न के बराबर (Recruitment in Jaipur roadways corporation ) रह जाएगी.

जानिए कौन-कौन से पद है खाली:

पद संख्या
लेखा अधिकारी रिक्त पद2
सहायक यांत्रिक अभियंता रिक्त पद22
आगार प्रबंधक रिक्त पद 1
कनिष्ठ अभियंता रिक्त पद165
सहायक आधार प्रबंधक रिक्त पद30
कनिष्ठ विधि अधिकारी रिक्त पद42
कनिष्ठ लेखाकार रिक्त पद228
शीघ्र लिपिक रिक्त पद25
सहायक यातायात निरीक्षक रिक्त पद140
संगणक रिक्त पद93
उप भंडार निरिक्षक रिक्त पद117
टेलीफोन ऑपरेटर रिक्त पद3
कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) रिक्त पद841
आर्टिजन ग्रेड तृतीय रिक्त पद1822
सुरक्षा प्रहरी रिक्त पद 300
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पद263
आर्टिजन ग्रेड द्वितीय रिक्त पद 225
परिचालक रिक्त पद2554
चालक रिक्त पद 1375
स्वीपर रिक्त पद 129

जयपुर. लाखों बेरोजगार युवाओं में रोडवेज निगम में भर्ती का इंतजार देखने को मिल रहा है. 9 साल बीत जाने के बाद भी रोडवेज निगम में अधिकारियों, कर्मचारियों की सीधी भर्ती नहीं की गई. अब ऐसे में राजस्थान रोडवेज निगम में करीबन 8000 पद रिक्त है, इन्हीं खाली पदों पर भर्ती निकाल बेरोजगारों को नौकरी का मौका दिया जा सकता है. साल 2013 में रोडवेज निगम में आखिरी बार भर्ती निकाली गई थी. इस बीच भर्ती निकालने को लेकर चर्चाएं तो बहुत बार हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा. नौकरी की आस में प्रदेश के हजारों बेरोजगार (youths are waiting for recruitment in Roadways corporation) युवा रोडवेज निगम की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं.

2024 तक खाली हो जाएंगे 3000 और पद: राजस्थान रोडवेज निगम में वर्तमान में लगभग 13 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. हर वर्ष करीबन 1500 कर्मचारी रिटायर होते हैं. अगले 2 वर्ष में 3000 पद और खाली हो जाएंगे. वर्तमान में 8 हजार पद रिक्त चल रहे हैं. अब रिटायरमेंट और खाली पदों का गुणा भाग किया जाए तो उम्मीद जगती है. नौकरी की बाट जोह रहे युवा कहते हैं कि रोडवेज निगम को भर्ती निकाल कर इन रिक्त पदों की पूर्ति करनी चाहिए. इससे रोडवेज में मैन पावर की वजह से लंबित पड़े काम पूरे हों और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को मौका भी मिल सके.

पढ़ें. आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती, खाली पड़े हैं 5740 पद

2 साल बाद खाली हो जाएगा रोडवेज निगम: रोडवेज निगम कर्मचारी संगठन भी देरी से खफा है. उसके पास भी कई सवाल हैं. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा मानते हैं कि वर्तमान में रोडवेज निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा सकती है. इसके तहत रोडवेज के कार्यों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार का अवसर भी दिया जा सकता है. सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हैं. कहते हैं कि सरकार हर विभाग में नियमित सीधी भर्ती करवाती है, लेकिन रोडवेज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों अपनाया जा रहा है? कर्मचारी संगठन ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज निगम में भर्ती निकलवाई जाए. यदि आने वाले समय में भर्ती नहीं होती है तो 2 वर्ष में रोडवेज निगम में कर्मचारियों की संख्या न के बराबर (Recruitment in Jaipur roadways corporation ) रह जाएगी.

जानिए कौन-कौन से पद है खाली:

पद संख्या
लेखा अधिकारी रिक्त पद2
सहायक यांत्रिक अभियंता रिक्त पद22
आगार प्रबंधक रिक्त पद 1
कनिष्ठ अभियंता रिक्त पद165
सहायक आधार प्रबंधक रिक्त पद30
कनिष्ठ विधि अधिकारी रिक्त पद42
कनिष्ठ लेखाकार रिक्त पद228
शीघ्र लिपिक रिक्त पद25
सहायक यातायात निरीक्षक रिक्त पद140
संगणक रिक्त पद93
उप भंडार निरिक्षक रिक्त पद117
टेलीफोन ऑपरेटर रिक्त पद3
कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) रिक्त पद841
आर्टिजन ग्रेड तृतीय रिक्त पद1822
सुरक्षा प्रहरी रिक्त पद 300
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पद263
आर्टिजन ग्रेड द्वितीय रिक्त पद 225
परिचालक रिक्त पद2554
चालक रिक्त पद 1375
स्वीपर रिक्त पद 129
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.