कोटपूतली (जयपुर). शहर पुलिस कप्तान रामकुमार कसवां, पुलिस उप अधीक्षक दिनेश यादव और तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा सहित पुलिसकर्मियों की टीम ने शहर में बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाई. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए ASP रामकुमार व्यक्तिगत तौर पर निरंतर निगरानी और निरीक्षण कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कसवां ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने एवं संक्रमण की चेन तोड़ने में पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की. कसवां ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि जब लोग जागरूक होंगे तब ही इस कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के बाद मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के दौरान वे खुद साइकिल से सड़कों पर उतरे और गाइड लाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की.