ETV Bharat / state

Rose Day 2023 : जानिए हर रंग के गुलाब के मायने, किसको कितने गुलाब देना चाहिए - वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

आज Rose Day है. हर रंग के गुलाब के मायने अलग-अलग होते हैं. अपने पार्टनर तक सही फीलिंग्स पहुंचाने के लिए आपको किस रंग का गुलाब देना चाहिए, यहां जानिए. साथ ही यह भी जानिए कि किसको कितने गुलाब देने चाहिए.

Rose Day 2023
Rose Day 2023
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 3:21 PM IST

हर रंग के गुलाब के मायने, सुनिए किसने क्या कहा...

जयपुर. हर कोई जानता है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ की जाती है, जब प्रेमी युगल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर इस खास मौके पर भावनाओं का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग के गुलाब के खास मायने होते हैं. किसे कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए, जिससे वह बिना बोले ही आपकी भावनाओं को जाहिर कर दे. मतलब साफ है कि गुलाब देने से पहले आपको उस रंग के फूल का मतलब पता होना चाहिए ताकि आपके पार्टनर तक आपकी फीलिंग्स सही तरह से पहुंचे.

Rose Day 2023
बाजार में उपलब्ध गुलाब

माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद थे. ऐसे में नूरजहां को ताजे गुलाब महल में भिजवाया करते थे. इसके अलावा बताया जाता है कि महारानी विक्टोरिया अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को एक दूसरे को देने और लेने की परंपरा की शुरुआत की थी.

पढ़ें- Rose Day 2023 : डेट पर जाने के पहले ऐसे करें तैयारी, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा

लाल गुलाब- लाल गुलाब प्यार और इमोशन्स का रंग माना जाता है. आप इस रंग का गुलाब सामने वाले को देकर यह फील करवाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

Rose Day 2023
और भी गिफ्ट है बाजार में रोज डे पर

पीला गुलाब - पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप उसे इस रंग का गुलाब दे सकते हैं. पीले रंग का गुलाब बाजार में थोड़ा कम देखने को मिलता है. ये फूल उन लोगों को दिया जाता है, जैसे- अगर आप किसी के अच्छे दोस्ते हैं और आप अपने उस दोस्त से काफी प्यार करते हैं.

सफेद गुलाब- सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलाकर एक नई शुरूआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है. बालों पर अगर गुलाब का फूल लगाना हो या फिर किसी शादी में सजावट करनी हो, तो यहां सबसे ज्यादा सफेद गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. ये गुलाब शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

Rose Day 2023
आर्टिफिशियल गुलाब

गुलाबी गुलाब- गुलाबी रंग का गुलाब अक्सर दूसरे व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है. लाल गुलाब के साथ ही गुलाबी रंग के गुलाब का प्रचलन अधिक रहता है. राजस्थान में भी इन दोनों रंगों के गुलाब की उपज आसानी से देखने को मिल जाती है.

पढ़ें- Rose Day 2023: रोज डे एक! फूल के रंग बेशुमार, जानें कौन सा गुलाब उन तक पहुंचाएगा आपका पैगाम

इसके साथ ही वेलेंटाइन वीक में तोहफे में दिए जाने वाले गुलाब की संख्या भी यह तय करती है कि आपकी भावनाएं क्या कहती है. मतलब जितनी संख्या में गुलाब होंगे, वैसा ही पैगाम सामने वाले को आप की ओर से मिलेगा.

Rose Day 2023
गुलाबी रंग के गुलाब का भी प्रचलन अधिक

1 गुलाब - अगर आपको कोई एक गुलाब का फूल देता है तो उसका मतलब है कि वो जिंदगीभर आपके साथ रहना चाहता है. यह पार्टनर के प्रति प्यार के साथ आपकी लॉयलिटी को भी प्रेजेंट करता है.

2 गुलाब- किसी को दो गुलाब देने का मतलब है कि प्यार और आकर्षण दोनों तरफ से है. दोनों ही एक-दूसरे के प्यार से डूबना चाहते हैं.

3 गुलाब- बिना बोले किसी को आई लव यू कहना है, तो उसे 3 गुलाब दें. सामने वाला आपकी अनकही बात को आसानी से समझ जाएगा. वैसे तीन गुलाब लोग एनिवर्सरी पर भी गिफ्ट करते हैं.

6 गुलाब - किसी को 6 गुलाब देना सामने वाले के प्रति आपकी दिवानगी जाहिर करता है. फिर चाहे वो आपके बचपन का प्यार हो या कॉलेज का क्रश.

10 गुलाब - किसी में अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर देखते हैं, तो उस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 10 गुलाब दें.

15 गुलाब - फूल सिर्फ प्यार ही नहीं सॉरी बोलने के भी बेहतरीन जरिया होते हैं. जिनसे किसी का भी मूड खुश किया जा सकता है. तो अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो उसे मनाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 15 गुलाबों का गुलदस्ता दें.

20 गुलाब - आप पार्टनर को लेकर कितने सीरियस है अगर ये बोलकर जाहिर नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे 20 लाल गुलाबों का बुके देकर अपनी फीलिंग जाहिर कर सकते हैं.

Rose Day 2023
Rose Day को लेकर सजा बाजार

पढ़ें- Rose Day 2023: गुलाब देकर शुरू होगा वैलेंटाइन वीक, जानिए इस खास दिन से जुड़ी खास बातें

और भी गिफ्ट है बाजार में रोज डे पर- रोज डे पर गुलाब के फूल तोहफे में देने का प्रचलन सालों से है. बदलते वक्त के साथ युवाओं में दिखते क्रेज को लेकर बाजार में और भी तोहफे रोज डे के लिए तैयार किए गए हैं. इन उपहारों में रोज डे बोटल, रोज डे कुशन और रोज डे की-चैन जैसे गिफ्ट भी शामिल है.

हर रंग के गुलाब के मायने, सुनिए किसने क्या कहा...

जयपुर. हर कोई जानता है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ की जाती है, जब प्रेमी युगल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर इस खास मौके पर भावनाओं का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग के गुलाब के खास मायने होते हैं. किसे कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए, जिससे वह बिना बोले ही आपकी भावनाओं को जाहिर कर दे. मतलब साफ है कि गुलाब देने से पहले आपको उस रंग के फूल का मतलब पता होना चाहिए ताकि आपके पार्टनर तक आपकी फीलिंग्स सही तरह से पहुंचे.

Rose Day 2023
बाजार में उपलब्ध गुलाब

माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद थे. ऐसे में नूरजहां को ताजे गुलाब महल में भिजवाया करते थे. इसके अलावा बताया जाता है कि महारानी विक्टोरिया अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को एक दूसरे को देने और लेने की परंपरा की शुरुआत की थी.

पढ़ें- Rose Day 2023 : डेट पर जाने के पहले ऐसे करें तैयारी, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा

लाल गुलाब- लाल गुलाब प्यार और इमोशन्स का रंग माना जाता है. आप इस रंग का गुलाब सामने वाले को देकर यह फील करवाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

Rose Day 2023
और भी गिफ्ट है बाजार में रोज डे पर

पीला गुलाब - पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप उसे इस रंग का गुलाब दे सकते हैं. पीले रंग का गुलाब बाजार में थोड़ा कम देखने को मिलता है. ये फूल उन लोगों को दिया जाता है, जैसे- अगर आप किसी के अच्छे दोस्ते हैं और आप अपने उस दोस्त से काफी प्यार करते हैं.

सफेद गुलाब- सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलाकर एक नई शुरूआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है. बालों पर अगर गुलाब का फूल लगाना हो या फिर किसी शादी में सजावट करनी हो, तो यहां सबसे ज्यादा सफेद गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. ये गुलाब शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

Rose Day 2023
आर्टिफिशियल गुलाब

गुलाबी गुलाब- गुलाबी रंग का गुलाब अक्सर दूसरे व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है. लाल गुलाब के साथ ही गुलाबी रंग के गुलाब का प्रचलन अधिक रहता है. राजस्थान में भी इन दोनों रंगों के गुलाब की उपज आसानी से देखने को मिल जाती है.

पढ़ें- Rose Day 2023: रोज डे एक! फूल के रंग बेशुमार, जानें कौन सा गुलाब उन तक पहुंचाएगा आपका पैगाम

इसके साथ ही वेलेंटाइन वीक में तोहफे में दिए जाने वाले गुलाब की संख्या भी यह तय करती है कि आपकी भावनाएं क्या कहती है. मतलब जितनी संख्या में गुलाब होंगे, वैसा ही पैगाम सामने वाले को आप की ओर से मिलेगा.

Rose Day 2023
गुलाबी रंग के गुलाब का भी प्रचलन अधिक

1 गुलाब - अगर आपको कोई एक गुलाब का फूल देता है तो उसका मतलब है कि वो जिंदगीभर आपके साथ रहना चाहता है. यह पार्टनर के प्रति प्यार के साथ आपकी लॉयलिटी को भी प्रेजेंट करता है.

2 गुलाब- किसी को दो गुलाब देने का मतलब है कि प्यार और आकर्षण दोनों तरफ से है. दोनों ही एक-दूसरे के प्यार से डूबना चाहते हैं.

3 गुलाब- बिना बोले किसी को आई लव यू कहना है, तो उसे 3 गुलाब दें. सामने वाला आपकी अनकही बात को आसानी से समझ जाएगा. वैसे तीन गुलाब लोग एनिवर्सरी पर भी गिफ्ट करते हैं.

6 गुलाब - किसी को 6 गुलाब देना सामने वाले के प्रति आपकी दिवानगी जाहिर करता है. फिर चाहे वो आपके बचपन का प्यार हो या कॉलेज का क्रश.

10 गुलाब - किसी में अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर देखते हैं, तो उस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 10 गुलाब दें.

15 गुलाब - फूल सिर्फ प्यार ही नहीं सॉरी बोलने के भी बेहतरीन जरिया होते हैं. जिनसे किसी का भी मूड खुश किया जा सकता है. तो अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो उसे मनाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 15 गुलाबों का गुलदस्ता दें.

20 गुलाब - आप पार्टनर को लेकर कितने सीरियस है अगर ये बोलकर जाहिर नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे 20 लाल गुलाबों का बुके देकर अपनी फीलिंग जाहिर कर सकते हैं.

Rose Day 2023
Rose Day को लेकर सजा बाजार

पढ़ें- Rose Day 2023: गुलाब देकर शुरू होगा वैलेंटाइन वीक, जानिए इस खास दिन से जुड़ी खास बातें

और भी गिफ्ट है बाजार में रोज डे पर- रोज डे पर गुलाब के फूल तोहफे में देने का प्रचलन सालों से है. बदलते वक्त के साथ युवाओं में दिखते क्रेज को लेकर बाजार में और भी तोहफे रोज डे के लिए तैयार किए गए हैं. इन उपहारों में रोज डे बोटल, रोज डे कुशन और रोज डे की-चैन जैसे गिफ्ट भी शामिल है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.