ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के बाद सियासी बयानबाजी हुई तेज, किरोड़ी लाल मीणा बोले-कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में करवाए रिजॉर्ट बुक

एग्जिट पोल आने के बाद राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. शुक्रवार को मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में रिजॉर्ट बुक करवाए हैं.

Kirodi Lal Meena attacks Congress
किरोड़ी लाल मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:16 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा का अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिला है. हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ बताया गया है, लेकिन उसके साथ कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को भी जीत के आंकड़े के पास में बताया है. राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में रिजॉर्ट बुक करवा लिए हैं. मीणा ने दावा किया कि एग्जिट पोल भले कुछ भी आए हों, लेकिन भाजपा 135 सीटों से ज्यादा के ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतकर आ रही है.

किराए पर लिए चॉपर: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले भी जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया है. विधायकों को पहले भी अलग-अलग होटल में बड़ाबंदी करके रखा और लाखों-करोड़ों रुपए उनके ऊपर खर्च किए. यह सब वह पैसे हैं, जो जनता की गाढ़ी कमाई के थे, जिन्हें सीएम गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए खर्च किए. मुझे करीबी लोगों से जानकारी मिली है कि निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों को राजस्थान से बाहर भेजने की तैयारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह विधायकों को बेंगलुरु भेजना की कोशिश करेंगे.

पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

मीणा ने आरोप लगाया कि विधायकों को बेंगलुरु में शिफ्ट करने के लिए वहां पर रिजॉर्ट बुक कर दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल प्लेन भी बुक कराई गई है, ताकि इन विधायकों को तत्काल बाहर भेजा जा सके, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए की प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचारियों, अहंकारी और इस नाकारा सरकार को पूरी तरीके से नकार दिया है. मतगणना होने के बाद जिस तरह से बीजेपी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उसके बाद इन्हें विधायकों को बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

किरोड़ी लाल मीणा का अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिला है. हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ बताया गया है, लेकिन उसके साथ कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को भी जीत के आंकड़े के पास में बताया है. राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में रिजॉर्ट बुक करवा लिए हैं. मीणा ने दावा किया कि एग्जिट पोल भले कुछ भी आए हों, लेकिन भाजपा 135 सीटों से ज्यादा के ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतकर आ रही है.

किराए पर लिए चॉपर: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले भी जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया है. विधायकों को पहले भी अलग-अलग होटल में बड़ाबंदी करके रखा और लाखों-करोड़ों रुपए उनके ऊपर खर्च किए. यह सब वह पैसे हैं, जो जनता की गाढ़ी कमाई के थे, जिन्हें सीएम गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए खर्च किए. मुझे करीबी लोगों से जानकारी मिली है कि निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों को राजस्थान से बाहर भेजने की तैयारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह विधायकों को बेंगलुरु भेजना की कोशिश करेंगे.

पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

मीणा ने आरोप लगाया कि विधायकों को बेंगलुरु में शिफ्ट करने के लिए वहां पर रिजॉर्ट बुक कर दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल प्लेन भी बुक कराई गई है, ताकि इन विधायकों को तत्काल बाहर भेजा जा सके, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए की प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचारियों, अहंकारी और इस नाकारा सरकार को पूरी तरीके से नकार दिया है. मतगणना होने के बाद जिस तरह से बीजेपी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उसके बाद इन्हें विधायकों को बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.