बस्सी. तूंगा थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लेनदेन की बात को लेकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया (Man kidnapped in Jaipur) था. गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार मीणा व नरेश योगी दौसा के मानपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा.
बेटे को कॉल कर दी पिता को मारने की धमकी : गत 3 जुलाई को गंगाराम के बेटे विक्रम मीणा ने तूंगा थाने में शिकायत दी. रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता सुबह करीब 7 बजे बोलेरो गाड़ी लेकर निकले. जाते समय बताया था कि किसी व्यक्ति के रुपयों का हिसाब करने 10 लाख रुपए लेकर हाथीपुरा जा रहे हैं. जब पिता को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद आरोपी विनोद के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें उसने धमकी दी कि अगर पिता की जान बचानी है तो अपनी गाड़ी के ड्राइवर को लेकर आ जाओ. पिता के साथ अनहोनी की आंशका के चलते बेटे ने थाने में रिपोर्ट करवाई.
4 घंटे में किडनैपर्स तक पहुंची पुलिस : तूंगा एएसआई अमर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम दौसा पहुंची. विनोद मीना के ठिकाने पर दबिश दी, जहां गंगाराम के मिलने पर उसे मुक्त कराया गया. पुलिस ने किडनैप करने वाले आरोपी विनोद कुमार मीणा और नरेश योगी को (Bassi Police Big Action) गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर मिली पीड़ित की बोलेरो को भी बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गंगाराम की गाड़ियां चलती हैं. दोनों के बीच रुपयों को लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मामले को पुलिस ने 4 घंटे में सुलझा लिया.