जयपुर. केंद्र सरकार की योजना के तहत राजस्थान के सभी 33 जिलों में खेलों इंडिया के सेंटर खोले जाएंगे. यह सेंटर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेलकूद केंद्रों पर खोले जाएंगे. केंद्र सरकार और खेल परिषद के बीच इस संबंध में एक एमओयू साइन किया जाएगा. सभी सेंटर वित्तीय वर्ष 2023-24 में खोले जाएंगे.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत सभी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्रों पर खेलों इंडिया सेन्टर खोले जाएंगे. प्रत्येक सेंटर पर एक खेल तय किया गया है. इन सेंटरों पर इस स्कीम के तहत एक कोच के साथ खेल उपकरण और मैदान के रख-रखाव के व्यय का वहन खेलों इंडिया की ओर से किया जाएगा. पूनिया ने बताया कि इन केंद्रों पर पुरूष व महिला की बराबर संख्या होगी, अगले 60 दिनों में सभी जगह सेंटर खोलने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. सभी सेंटरों को नेशनल स्पोर्टस रिपोजिटरी सिस्टम (एन.एस.आर.एस) पोर्टल पर दर्ज कराना जरूरी होगा.
जानिए कौनसे सेंटर पर कौनसा खेल होगाः योजना के अनुसार आधा दर्जन जिलों में सर्वाधिक बास्केटबॉल के सेंटर खोले जाएंगे. जबकि, केवल टोंक में ही भारोत्तोलन का सेंटर खोला जाएगा. इसके अलावा अजमेर में बास्केटबॉल, चुरू में वॉलीबॉल, हनुमानगढ़ में एथलेटिक्स, प्रतापगढ़ में आर्चरी, बीकानेर में साईक्लिंग, जयपुर में वुशु, उदयपुर में जूडो, कोटा में बॉक्सिंग का सेंटर खोला जाएगा. इसी प्रकार झुंझुनू में एथलेटिक्स, जोधपुर में फुटबॉल, झालावाड़ में साफ्टबॉल, जैसलमेर में बास्केटबॉल, बांसवाड़ा में तीरंदाजी, चितौड़गढ़ में बास्केटबॉल, सवाई माधोपुर में फुटबॉल, जालौर में बास्केटबॉल, बूंदी में वॉलीबॉल, श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स, सिरोही में हॉकी, भरतपुर में साफ्टबॉल का सेंटर खोला जाएगा. वहीं, बारां में हॉकी, भीलवाड़ा में कुश्ती, डूंगरपुर में तीरंदाजी, बाड़मेर में बास्केटबॉल, पाली में बैडमिंटन, करौली में कबड्डी, नागौर में साफ्टबॉल, अलवर में एथलेटिक्स, राजसंमद में बैडमिंटन, दौसा में एथलेटिक्स, धौलपुर में बैडमिंटन, सीकर में बास्केटबॉल का सेन्टर खोला जाएगा.