कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए चैक अनादरण मामले में 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है. साथ ही जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके बाद पुलिस की ओर से अपराधों पर लगाम लगाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. वहीं डीसीपी मोहन शर्मा के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत व कालवाड़ थाना अधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव स्पेशल टीम की ओर से एक टीम गठित की गई थी.
गठित टीम में स्पेशल कांस्टेबल सुनील सैनी ने 6 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी अशोक अजमेरा उम्र 34 को धर दबोचा. कांस्टेबल सुनील सैनी ने बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के 6 साल में चेक अनादरण का केस था. जिसपर सुनील सैनी ने इस पर नजर रखना शुरू किया.
पढ़ें: सीकर: दवाई सप्लाई की आड़ में शराब तस्करी, 2 गिरफ्तार
काफी अथक प्रयासों के बाद अपराधी को सूचना पर थाना हरमाड़ा के मांचडा गांव से पकड़ कर पुलिस थाने ले जाया गया. पूछताछ कर थाना पुलिस चेक अनादरण मामले में अपराधी को न्यायालय में पेश करेगी. प्राप्त जानकारी में कांस्टेबल सुनील सैनी की इस मामले में अहम भूमिका रही.
जयपुर में 17 लाख की ATM लूट पर पुलिस का बड़ा खुलासा…
जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में पीएनबी बैंक के एटीएम में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया है. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एटीएम मशीन का लॉक और डिजिटल लॉक खोलकर चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख 12 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 जुलाई की देर रात झोटवाड़ा इलाके के पीएनबी बैंक में बुर्का पहने युवक ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और उसके बाद मशीन का लॉक और डिजिटल लॉक खोलकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया है.