जयपुर. प्रदेश में एक ओर जहां 25 की 25 लोकसभा सीटें हारने के बाद यह तय नहीं हो पा रहा है, कि हार की जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ नेताओं की ओर से भी यह बयान बाजी हो रही है कि किसे मुख्यमंत्री होना चाहिए और किसे नहीं.
बहरहाल, चुनाव लड़े प्रत्याशियों की ओर से अब तक किसी तरीके की कोई बात सामने नहीं आ रही थी. लेकिन, अब जयपुर शहर की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है और उन्हें कहा है की पार्टी किसी मोदी लहर की वजह से जयपुर में नहीं हारी, बल्कि, यहां कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने का काम किया है.
ज्योति ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर हार के कारणों की जांच करने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगे भी चुनाव के नतीजे इसी तरीके से आएंगे. ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने के बावजूद जयपुर में भाजपा का वोट प्रतिशत 3% घटा है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 10% बढ़ा है. ऐसे में साफ है कि यहां कोई मोदी लहर नहीं थी. लेकिन, जिन पार्टी नेताओं ने कांग्रेस को हराने का काम किया है, उन्हें पुरस्कृत करने की जगह कार्रवाई करने का काम होना चाहिए. ज्योति खंडेलवाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में राजस्थान कांग्रेस की मीडिया चेयर पर्सन अर्चना शर्मा के पति सोमेंद्र शर्मा का एक वीडियो और उनके ससुर आचार्य धर्मेंद्र का भी वीडियो संलग्न किया है.
ज्योति खंडेलवाल ने सोमवार हार के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार बताते हुए कहा के कारणों का एनालिसिस किया गया तो मिला कि मालवीय नगर से सोमेंद्र शर्मा एक वीडियो में स्पष्ट कह रहे थे कि चार-पांच जनप्रतिनिधियों ने तय किया है कि रामचरण बोहरा को चुनाव में जीता कर भेजेंगे. इसी मालवीय नगर विधानसभा में 188 बूथों में से 29 बूथों पर कांग्रेस का कार्यकर्ता बैठा ही नहीं था, जबकि खुद अर्चना शर्मा आईं, तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रहीं या फिर जालूपुरा में और अपनी विधानसभा में नहीं गई. बूथ पर जब टेबल ही नहीं लगी, तो फिर हार का कारण वही है. ऐसे कारणों की जांच के लिए उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखा है और कहा है कि मालवीय नगर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लें.
ज्योति ने कहा कि अर्चना शर्मा इतनी बड़ी नेता हैं और जिम्मेदार पद पर हैं. ऐसे में उन्हें खुद ही आगे बढ़कर जांच करवाने की बात बोलनी चाहिए. ज्योति ने कहा कि 2014 में भी यही परिणाम आया था और उन पर ध्यान नहीं दिया गया, तो 2019 में भी वही परिणाम वापस रिपीट हो गए. अब अगर कांग्रेस आगे चुनाव जीतना चाहती है, तो उन्हें हार के कारणों को ढंग से जांच करनी भी चाहिए और उन पर सख्त कार्रवाई भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अन्य विधानसभा में भी ऐसा हुआ हो. लेकिन. वीडियो केवल मालवीय नगर विधानसभा के आए हैं. इसलिए वह मालवीय नगर की बात कर रही हैं. खंडेलवाल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को हरा रहे हैं, अगर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा तो आगे भी परिणाम ऐसे ही आएंगे.