ETV Bharat / state

Upen Yadav Ganesh Yatra: प्रथम पूज्य की शरण पहुंचे युवा बेरोजगार, पेपर लीक मुक्त परीक्षा की भगवान से लगाई गुहार - 3rd grade teachers recruitment exam 2023

Jobless Youths On Streets, बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने वाले उपेन यादव ने जयपुर में युवा ब्रिगेड के साथ मोती डूंगरी भगवान गणेश के दर्शन किए. कई प्लेकार्ड्स लिए हुए थे उनके समर्थक जिसमें लिखा था- प्रदेश के युवा बेरोजगार आपकी शरण में हैं.

Upen Yadav Ganesh Yatra
Upen Yadav Ganesh Yatra
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 1:57 PM IST

भगवान की शरण में हुंचे युवा बेरोजगार

जयपुर. प्रदेश में पेपर लीक के प्रकरणों से चिंतित युवा बेरोजगारों की फरियाद लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव प्रथम पूज्य की शरण में पहुंचे. उपेन और युवा बेरोजगार पैदल यात्रा करते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां राजस्थान को पेपर लीक से मुक्त प्रदेश बनाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को पेपर लीक माफिया से बचाने की प्रार्थना की.

प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 64 हजार युवा बेरोजगार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस परीक्षा पर पेपर लीक का ग्रहण ना लगे और पेपर लीक माफियाओं से बेरोजगारों के भविष्य को बचाने की कामना लेकर उपेन यादव मोती डूंगरी गणेश मंदिर नंगे पैर पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे. उपेन ने कहा कि भगवान गणेश की शरण में पहुंचे हैं, क्योंकि राजस्थान के सिस्टम पर पेपर लीक माफिया की नजर लगी हुई है.

पेपर लीक के लिए सिस्टम जिम्मेदार- उपेन

भगवान से यही प्रार्थना है कि पेपर लीक न हो. क्योंकि ये लाखों बेरोजगारों के परिवार का सवाल है. उनके साथ ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिनके घर परिवार से कोई न कोई इस परीक्षा में भाग ले रहा है. जिस तरह से सिस्टम में लगातार विफलता सामने आ रही है ऐसे में अब भगवान ही सहारा है.

युवा बेरोजगारों की सरकार से मांग

सीएचओ भर्ती परीक्षा को तुरंत निरस्त करके 1 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई जाए. पेपरलीक खुलासे में अहम योगदान देने वाली सुखी चौधरी, सुनीता सेन और देव चौधरी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए.तत्काल एसओजी पेपरलीक मामले का खुलासा करें कि विनोद मीणा के पास पेपर कहां से आया? पेपर लीक में कौन-कौन लिप्त है और पेपरलीक मुख्य सरगना कौन है?

पढ़ें-Rajasthan CHO Exam: CHO पेपर लीक मामले में उपेन यादव का बड़ा दावा, कहा- सुबूत देने के बाद SOG को सौंपी गई जांच

रासुका कानून की डिमांड

राज्य सरकार तुरंत राजपासा या रासुका लागू करे. राज्य सरकार प्रक्रियाधीन 1 लाख भर्तियों को प्राथमिकता के साथ चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पूरी करे. बजट में घोषणा की गई नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके सभी भर्ती परीक्षाओं का तत्काल कैलेंडर जारी करे.राज्य सरकार गुजरात समझौते की मांगों के साथ पहले बजट की मांगों को भी तत्काल पूरा करे.

भगवान की शरण में हुंचे युवा बेरोजगार

जयपुर. प्रदेश में पेपर लीक के प्रकरणों से चिंतित युवा बेरोजगारों की फरियाद लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव प्रथम पूज्य की शरण में पहुंचे. उपेन और युवा बेरोजगार पैदल यात्रा करते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां राजस्थान को पेपर लीक से मुक्त प्रदेश बनाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को पेपर लीक माफिया से बचाने की प्रार्थना की.

प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 64 हजार युवा बेरोजगार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस परीक्षा पर पेपर लीक का ग्रहण ना लगे और पेपर लीक माफियाओं से बेरोजगारों के भविष्य को बचाने की कामना लेकर उपेन यादव मोती डूंगरी गणेश मंदिर नंगे पैर पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे. उपेन ने कहा कि भगवान गणेश की शरण में पहुंचे हैं, क्योंकि राजस्थान के सिस्टम पर पेपर लीक माफिया की नजर लगी हुई है.

पेपर लीक के लिए सिस्टम जिम्मेदार- उपेन

भगवान से यही प्रार्थना है कि पेपर लीक न हो. क्योंकि ये लाखों बेरोजगारों के परिवार का सवाल है. उनके साथ ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिनके घर परिवार से कोई न कोई इस परीक्षा में भाग ले रहा है. जिस तरह से सिस्टम में लगातार विफलता सामने आ रही है ऐसे में अब भगवान ही सहारा है.

युवा बेरोजगारों की सरकार से मांग

सीएचओ भर्ती परीक्षा को तुरंत निरस्त करके 1 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई जाए. पेपरलीक खुलासे में अहम योगदान देने वाली सुखी चौधरी, सुनीता सेन और देव चौधरी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए.तत्काल एसओजी पेपरलीक मामले का खुलासा करें कि विनोद मीणा के पास पेपर कहां से आया? पेपर लीक में कौन-कौन लिप्त है और पेपरलीक मुख्य सरगना कौन है?

पढ़ें-Rajasthan CHO Exam: CHO पेपर लीक मामले में उपेन यादव का बड़ा दावा, कहा- सुबूत देने के बाद SOG को सौंपी गई जांच

रासुका कानून की डिमांड

राज्य सरकार तुरंत राजपासा या रासुका लागू करे. राज्य सरकार प्रक्रियाधीन 1 लाख भर्तियों को प्राथमिकता के साथ चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पूरी करे. बजट में घोषणा की गई नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके सभी भर्ती परीक्षाओं का तत्काल कैलेंडर जारी करे.राज्य सरकार गुजरात समझौते की मांगों के साथ पहले बजट की मांगों को भी तत्काल पूरा करे.

Last Updated : Feb 25, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.