जयपुर. प्रदेश में पेपर लीक के प्रकरणों से चिंतित युवा बेरोजगारों की फरियाद लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव प्रथम पूज्य की शरण में पहुंचे. उपेन और युवा बेरोजगार पैदल यात्रा करते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां राजस्थान को पेपर लीक से मुक्त प्रदेश बनाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को पेपर लीक माफिया से बचाने की प्रार्थना की.
प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 64 हजार युवा बेरोजगार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस परीक्षा पर पेपर लीक का ग्रहण ना लगे और पेपर लीक माफियाओं से बेरोजगारों के भविष्य को बचाने की कामना लेकर उपेन यादव मोती डूंगरी गणेश मंदिर नंगे पैर पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे. उपेन ने कहा कि भगवान गणेश की शरण में पहुंचे हैं, क्योंकि राजस्थान के सिस्टम पर पेपर लीक माफिया की नजर लगी हुई है.
पेपर लीक के लिए सिस्टम जिम्मेदार- उपेन
भगवान से यही प्रार्थना है कि पेपर लीक न हो. क्योंकि ये लाखों बेरोजगारों के परिवार का सवाल है. उनके साथ ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिनके घर परिवार से कोई न कोई इस परीक्षा में भाग ले रहा है. जिस तरह से सिस्टम में लगातार विफलता सामने आ रही है ऐसे में अब भगवान ही सहारा है.
युवा बेरोजगारों की सरकार से मांग
सीएचओ भर्ती परीक्षा को तुरंत निरस्त करके 1 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई जाए. पेपरलीक खुलासे में अहम योगदान देने वाली सुखी चौधरी, सुनीता सेन और देव चौधरी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए.तत्काल एसओजी पेपरलीक मामले का खुलासा करें कि विनोद मीणा के पास पेपर कहां से आया? पेपर लीक में कौन-कौन लिप्त है और पेपरलीक मुख्य सरगना कौन है?
रासुका कानून की डिमांड
राज्य सरकार तुरंत राजपासा या रासुका लागू करे. राज्य सरकार प्रक्रियाधीन 1 लाख भर्तियों को प्राथमिकता के साथ चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पूरी करे. बजट में घोषणा की गई नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके सभी भर्ती परीक्षाओं का तत्काल कैलेंडर जारी करे.राज्य सरकार गुजरात समझौते की मांगों के साथ पहले बजट की मांगों को भी तत्काल पूरा करे.