जयपुर. राजीव आवास योजना के तहत कच्ची बस्ती को बसाने के लिए भट्टा बस्ती में बन रही आवास योजना 6 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है. अब नगर निगम साधारण सभा की स्वीकृति के बिना ही आवास बना रही फर्म का कार्यकाल बढ़ाने के साथ, उसका भुगतान करने की तैयारी कर रहा है. जबकि योजना के तीनों फेज का काम ही अभी अधूरा है.
कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को सर पर छत देने की सोच के साथ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव आवास योजना की शुरुआत की थी. उस दौरान नगर निगम की ओर से 2212 डुप्लेक्स आवास बनाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन बीते 6 सालों में ये आवास केवल एक ढांचे के रूप में ही खड़े हो पाए हैं. आलम ये है कि धीरे-धीरे ये आवास खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. हालांकि ये काम 3 फेस में पूरा होना था, लेकिन काम अभी भी अधूरा है.
वहीं नगर निगम उपमहापौर ने स्वीकृति के बिना ही आवास बनाने वाली फर्म का कार्यकाल बढ़ाने और भुगतान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मामले में नगर निगम की साधारण सभा की स्वीकृति नहीं ली गई है. जबकि मई 2016 में ईसी की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि आवास बना रही फर्म के कागजातों की जांच की जाएगी. अनियमितता पाए जाने पर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी.
बताया जा रहा है कि नगर निगम में अब उसी फर्म को फिर से चौथे फेज का काम सौंपने की तैयारी में है. मेयर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिसने काम किया है उसे भुगतान करना जरूरी है. हालांकि, नियमानुसार फर्म का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव नगर निगम की साधारण सभा में जाना जरूरी है. बताया जा रहा है कि कार्यकाल बढ़ाने के बाद बोर्ड से ये प्रस्ताव पास कराने की चर्चा है. वहीं इससे पहले फर्म का भुगतान रोकने का आवश्यकता है. जिसने 3 फेज में भी राजीव आवास बनाने का काम पूरा नहीं किया है. साथ ही पूर्व कमिश्नर की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब ढूंढना भी जरूरी है.