ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर - कहा जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर

गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैम्प पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही हैं. कैम्प के जरिए यह सिर्फ और सिर्फ आम जनता को परेशान करने की कोशिश है .

BJP attack on Gehlot government camp
गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 3:42 PM IST

जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर भाजपा

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैम्प शुरू कर दिए हैं. गहलोत सरकार के ये राहत कैम्प विपक्ष में बैठी बीजेपी को कोई ज्यादा रास नहीं आ रहे हैं. बीजेपी ने सवाल खड़ा किया कि सरकार के पास उज्जवला योजना, बिजली सब्सिडी योजना, पेंशन योजना और चिरंजीवी योजना का जब पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है, तो अब किस बात का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ये जनता का कोई राहत शिविर नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रचार का एक तरीका है. जनता को गर्मी में परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः धारा 144 लगाने पर भड़की भाजपा, सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बड़ी बात

राहत कैम्प नहीं, परेशानी का कैम्पः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पहला मौका है. जब गांव के गरीब या बुजुर्ग को ढाई सौ रुपए बढ़ाने, 50 से 100 यूनिट बिजली का लाभ लेने के लिए कैम्पों में आना पड़ेगा. इस गर्मी में ये कैम्प जनता को राहत देने वाला नहीं बल्कि परेशान करने वाला है. जोशी ने कहा कि आज सरकार अपने कार्ड पर फोटो लगा रही है. जबकि यह वही कांग्रेस है जिसने कभी पूर्ववर्ती सरकार के जॉब कार्ड पर फोटो लगाने पर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर सबके सामने है. कैम्पों में किस तरह से जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है ये भी जनता देख रही है. जोशी ने कहा कि सरकार की आखिरी सांसे बची हैं. आखिरी समय में जब सरकार कोई निर्णय करती है, तो उसे जनता सब समझती है. इसका जवाब चुनाव में मिल जाएगा. जोशी ने कहा सरकार ने साढ़े चार साल तो लोगों को महंगाई के बोझ तले दाबे रखा और जब चुनाव सामने है, तो इस तरह की राहत की बात कर रही है. इस सरकार ने 2018 में जो घोषणा की थी अभी तक पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं के दम पर अपनी वाह वाही लूटने की कोशिश कर रही है. गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को अपना मुखौटा पहनाकर आम जनता के बीच में जाने कोशिश कर रही है, लेकिन सावधान रहे ये जनता सब समझती है.

ये भी पढ़ेंः जन आक्रोश रैली में गरजे सीपी जोशी, कहा- गहलोत सरकार का जाना तय, अगर भाजपा में आए सचिन पायलट तो करेंगे स्वागत

कांग्रेस पार्टी कर रही है अपना प्रचारः प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन ये महंगाई राहत शिविर नहीं है ये कांग्रेस के प्रचार का एक तरीका है. इन कैंपों के दौरान राजस्थान की जनता के टैक्स के रूप में दी गई राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है. जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है. 40 डिग्री तापमान में आम जनता को कहा जा रहा है कि आप आइए और हमारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने का काम कीजिए. जबकि सरकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन तो पहले ही हो चुका है. इन योजनाओं पर रजिस्ट्रेशन हुआ तभी तो जनता को योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है.शर्मा ने कहा कि इसके इतर यह बात कि आप शिविर तो लगा रहे हो, लेकिन शिविरों के अंदर सरपंच मौजूद नहीं है. ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एलडीसी, यूडीसी शिविरों में मौजूद नहीं है, तो आखिरकार जनता का काम करेगा कौन? ये भी सोचने की बात है.

जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर भाजपा

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैम्प शुरू कर दिए हैं. गहलोत सरकार के ये राहत कैम्प विपक्ष में बैठी बीजेपी को कोई ज्यादा रास नहीं आ रहे हैं. बीजेपी ने सवाल खड़ा किया कि सरकार के पास उज्जवला योजना, बिजली सब्सिडी योजना, पेंशन योजना और चिरंजीवी योजना का जब पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है, तो अब किस बात का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ये जनता का कोई राहत शिविर नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रचार का एक तरीका है. जनता को गर्मी में परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः धारा 144 लगाने पर भड़की भाजपा, सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बड़ी बात

राहत कैम्प नहीं, परेशानी का कैम्पः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पहला मौका है. जब गांव के गरीब या बुजुर्ग को ढाई सौ रुपए बढ़ाने, 50 से 100 यूनिट बिजली का लाभ लेने के लिए कैम्पों में आना पड़ेगा. इस गर्मी में ये कैम्प जनता को राहत देने वाला नहीं बल्कि परेशान करने वाला है. जोशी ने कहा कि आज सरकार अपने कार्ड पर फोटो लगा रही है. जबकि यह वही कांग्रेस है जिसने कभी पूर्ववर्ती सरकार के जॉब कार्ड पर फोटो लगाने पर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर सबके सामने है. कैम्पों में किस तरह से जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है ये भी जनता देख रही है. जोशी ने कहा कि सरकार की आखिरी सांसे बची हैं. आखिरी समय में जब सरकार कोई निर्णय करती है, तो उसे जनता सब समझती है. इसका जवाब चुनाव में मिल जाएगा. जोशी ने कहा सरकार ने साढ़े चार साल तो लोगों को महंगाई के बोझ तले दाबे रखा और जब चुनाव सामने है, तो इस तरह की राहत की बात कर रही है. इस सरकार ने 2018 में जो घोषणा की थी अभी तक पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं के दम पर अपनी वाह वाही लूटने की कोशिश कर रही है. गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को अपना मुखौटा पहनाकर आम जनता के बीच में जाने कोशिश कर रही है, लेकिन सावधान रहे ये जनता सब समझती है.

ये भी पढ़ेंः जन आक्रोश रैली में गरजे सीपी जोशी, कहा- गहलोत सरकार का जाना तय, अगर भाजपा में आए सचिन पायलट तो करेंगे स्वागत

कांग्रेस पार्टी कर रही है अपना प्रचारः प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन ये महंगाई राहत शिविर नहीं है ये कांग्रेस के प्रचार का एक तरीका है. इन कैंपों के दौरान राजस्थान की जनता के टैक्स के रूप में दी गई राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है. जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है. 40 डिग्री तापमान में आम जनता को कहा जा रहा है कि आप आइए और हमारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने का काम कीजिए. जबकि सरकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन तो पहले ही हो चुका है. इन योजनाओं पर रजिस्ट्रेशन हुआ तभी तो जनता को योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है.शर्मा ने कहा कि इसके इतर यह बात कि आप शिविर तो लगा रहे हो, लेकिन शिविरों के अंदर सरपंच मौजूद नहीं है. ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एलडीसी, यूडीसी शिविरों में मौजूद नहीं है, तो आखिरकार जनता का काम करेगा कौन? ये भी सोचने की बात है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.