जयपुर. फिल्म ’आजम’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता जिम्मी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह गुरुवार को गुलाबी नगरी पहुंचे और जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज के मिराज सिनेमा में मीडिया से रूबरू हुए. जिम्मी शेरगिल ने कहा कि इस फिल्म को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन जब स्क्रिप्ट पढ़ी, तो इस फिल्म को करने का मन बनाया. इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रील, अंडरवर्ल्ड डॉन का खात्मा और दूसरे डॉन का आगाज होना दिखाया है.
जिम्मी शेरगिल ने बताया कि फिल्म आजम एक ही रात पर आधारित है. एक रात में मुंबई में किस तरीके से अंडरवर्ल्ड डॉन का खात्मा किया गया. फिल्म पुलिस, पॉलिटिकल और अंडरवर्ल्ड को लेकर बनी है. फिल्म में अभिनेत्री नहीं है. यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मुंबई के अंडरवर्ल्ड की एक रात की कहानी वाली फिल्म आजम के ट्रेलर पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज आए हैं. मुंबई के अपराध जगत की परतें उधेड़ती इस धमाकेदार फिल्म आजम में जिम्मी शेरगिल का एक नया और अनदेखा अंदाज नजर आएगा. जिम्मी शेरगिल के अलावा एक्टर अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
पढ़ेंः फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे अजय देवगन, बोले- बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है 'भोला'
श्रवण तिवारी निर्देशित और टीवी पटेल की ओर से निर्मित फिल्म आजम में विवेक घमाडे, गोविंद नामदेव, रजा मुराद, सयाजी राव शिंदे, अली खान, अनंग देसाई, शिशिर शर्मा, राजीव त्यागी और मुस्ताक खान भी भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म अभिनेता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि फिल्म में सभी का कैरेक्टर शानदार है. यह ऐसी फिल्म है जो सस्पेंस से भरी हुई है. जब सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी, तब फिल्म के बारे में पूरी तरह से दर्शक जान पाएंगे. फिल्म में एक्शन, रहस्य और रोमांच का भरपूर तड़का है.
पढ़ेंः फिल्म चंगेज के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे जितेंद्र मदनानी और सुष्मिता चटर्जी, दाल-बाटी-चूरमा भी चखा
फिल्म में एक्टर जिम्मी शेरगिल शहर के सबसे ताकतवर डॉन नवाब खान के निकटतम करीबी जावेद का रोल निभा रहे हैं. अभिनेता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर अपनी कला को परिष्कृत करते रहना मेरे लिए बहुत जरूरी है. यह सफर आज भी जारी है. जो भी किरदार निभाता हूं, वह मेरे लिए बतौर कलाकार अपने कौशल को और भी परिष्कृत करने का सुनहरा मौका होता है. फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी.
फिल्म में दिखाया गया है कि नवाब के बेटे अपने पिता के कारोबार के जायज वारिश होते हैं. मगर वह गुर्गे जावेद के कहने पर अपने पिता के तमाम साथियों को एक-एक करके खत्म करने की योजना बनाते हैं. लेकिन यह साजिश नाकाम साबित होती है. क्योंकि उनके गिरोह के एक सदस्य गैंगवार को लेकर अपनी अलग योजना पर काम कर रहे होते हैं. इस सब के बीच शहर के डीसीपी जोशी शहर में गैंगवार को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास करते हैं.