जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में बाजार से कम कीमत पर पीड़ित को सोना दिलवाया. इसके बाद बड़ी मात्रा में सोना दिलाने का झांसा देकर करीब 59.41 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित से मोटी रकम हड़पने के बाद ठग शहर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित सुनील कुमार शर्मा ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जांच अधिकारी लटूर प्रसाद के मुताबिक पीड़ित सुनील ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया है कि वह कई वर्षों से ज्वेलरी का व्यवसाय कर रहा है. उसके संपर्क में आए आरोपी भरतराज ने अपने साथी परवेज अग्रवाल का सोने का बड़ा व्यवसाय होना बताया. इसके बाद परवेज अग्रवाल से पीड़ित को मिलवाया. दोनों ने ठगी करने के इरादे से सुनील का विश्वास जीतने के लिए बाजार मूल्य से सस्ता और शुद्ध सोना दिलवाया. इसके बाद उन्होंने ज्यादा सोना खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पीड़ित से 59.41 लाख रुपए ले लिए.
जांच अधिकारी ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी पीड़ित को आरोपियों ने सोना नहीं दिया और लगातार गुमराह करते रहे. इस बीच आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई के डर से पीड़ित सुनील को मकान की रजिस्ट्री दिखाकर मकान उसके नाम कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने सुनील को फर्जी कागज भी बनाकर दिखाए और कानूनी कार्रवाई करने से पीड़ित को रोका. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भरतराज, परवेज, विकास और लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.