ETV Bharat / state

सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से 59.41 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार - jaipur crime news

जयपुर में एक सोना व्यापारी को सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 59.41 लाख रुपए ठग लिए. ठगी के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

gold fraud with jewelers in jaipur
सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से लाखों रुपए की ठगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 3:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में बाजार से कम कीमत पर पीड़ित को सोना दिलवाया. इसके बाद बड़ी मात्रा में सोना दिलाने का झांसा देकर करीब 59.41 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित से मोटी रकम हड़पने के बाद ठग शहर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित सुनील कुमार शर्मा ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जांच अधिकारी लटूर प्रसाद के मुताबिक पीड़ित सुनील ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया है कि वह कई वर्षों से ज्वेलरी का व्यवसाय कर रहा है. उसके संपर्क में आए आरोपी भरतराज ने अपने साथी परवेज अग्रवाल का सोने का बड़ा व्यवसाय होना बताया. इसके बाद परवेज अग्रवाल से पीड़ित को मिलवाया. दोनों ने ठगी करने के इरादे से सुनील का विश्वास जीतने के लिए बाजार मूल्य से सस्ता और शुद्ध सोना दिलवाया. इसके बाद उन्होंने ज्यादा सोना खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पीड़ित से 59.41 लाख रुपए ले लिए.

पढ़ें : NSA Imposed On Criminal Rehan : राजस्थान व एमपी के कुख्यात अपराधी रेहान पर विशेषाधिकार के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई रासुका

जांच अधिकारी ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी पीड़ित को आरोपियों ने सोना नहीं दिया और लगातार गुमराह करते रहे. इस बीच आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई के डर से पीड़ित सुनील को मकान की रजिस्ट्री दिखाकर मकान उसके नाम कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने सुनील को फर्जी कागज भी बनाकर दिखाए और कानूनी कार्रवाई करने से पीड़ित को रोका. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भरतराज, परवेज, विकास और लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ज्वेलर्स से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में बाजार से कम कीमत पर पीड़ित को सोना दिलवाया. इसके बाद बड़ी मात्रा में सोना दिलाने का झांसा देकर करीब 59.41 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित से मोटी रकम हड़पने के बाद ठग शहर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित सुनील कुमार शर्मा ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जांच अधिकारी लटूर प्रसाद के मुताबिक पीड़ित सुनील ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया है कि वह कई वर्षों से ज्वेलरी का व्यवसाय कर रहा है. उसके संपर्क में आए आरोपी भरतराज ने अपने साथी परवेज अग्रवाल का सोने का बड़ा व्यवसाय होना बताया. इसके बाद परवेज अग्रवाल से पीड़ित को मिलवाया. दोनों ने ठगी करने के इरादे से सुनील का विश्वास जीतने के लिए बाजार मूल्य से सस्ता और शुद्ध सोना दिलवाया. इसके बाद उन्होंने ज्यादा सोना खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पीड़ित से 59.41 लाख रुपए ले लिए.

पढ़ें : NSA Imposed On Criminal Rehan : राजस्थान व एमपी के कुख्यात अपराधी रेहान पर विशेषाधिकार के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई रासुका

जांच अधिकारी ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी पीड़ित को आरोपियों ने सोना नहीं दिया और लगातार गुमराह करते रहे. इस बीच आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई के डर से पीड़ित सुनील को मकान की रजिस्ट्री दिखाकर मकान उसके नाम कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने सुनील को फर्जी कागज भी बनाकर दिखाए और कानूनी कार्रवाई करने से पीड़ित को रोका. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भरतराज, परवेज, विकास और लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.