जयपुर. आमजन के लिए सुविधाओं का दावा करने वाली जयपुर जेडीए की एक लापरवाही जमनालाल बजाज मार्ग के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दरअसल जेडीए की ओर से इस क्षेत्र में रोड कटिंग का कार्य कराया जा रहा था. लेकिन ठेकेदार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कार्य के दौरान कई घरों के बिजली व पानी के कनेक्शनों को नुकसान पहुंचा है. यही नहीं क्षेत्र में स्थित मुख्य ट्रांसफार्मर से गुजरने वाली 11 केवी की बिजली लाइन को भी काट दिया.
पावर हाउस के कर्मचारी ने बताया कि जेडीए के काम के दौरान ट्रांसफार्मर की मुख्य लाइन कट गई. जिसका प्रभाव करीब 15 ट्रांसफार्मर पर पड़ा है और सैकड़ों घरों में बिजली बाधित रही. सूचना मिलने पर अब मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जेडीए ठेकेदार की इस लापरवाही से ना सिर्फ घरों में बिजली नहीं आई. बल्कि रोड लाइट पर भी असर पड़ा. जिसके चलते रात में सड़कें अंधेरे में डूबी रही. बावजूद इसके जेडीए अधिकारी आचार संहिता का हवाला देते हुए इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.