ETV Bharat / state

जया किशोरी ने कुमार विश्वास को किया बर्थडे विश, लिखा- कवि ने युवाओं में फिर से कविताओं के शौक को जिंदा किया - Rajasthan Hindi news

कथावाचक जया किशोरी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कुमार विश्वास को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Kumar Vishwas) दीं. उन्होंने लिखा कि लोकप्रिय कवि ने युवाओं के बीच खो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा किया है.

Jaya Kishori wishes Kumar Vishwas on his birthday
जया किशोरी ने कुमार विश्वास को किया बर्थडे विश
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 8:00 PM IST

जयपुर. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास को बर्थडे विश किया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कुमार विश्वास के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज नई पीढ़ी के लोकप्रिय हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास जी का जन्मदिन है. युवाओं के बीच गायब हो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा करने वाले आज के सबसे चर्चित कवियों और प्रस्तोता में से एक कुमार विश्वास जी ने कविता को एक नए सांचे में ढाला है, जिसने केवल प्रेम की खुशबू समाज मे फैलाई है.

उन्होंने आगे लिखा कि इस बात का जीता-जागता उदाहरण ये है कि आज कुमार विश्वास की काव्य गोष्ठी में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. श्रृंगार रस की कविताओं में मर्यादा का आंचल डालकर उसे खूबसूरत आकार में ढालने वाले कवि कुमार विश्वास जी को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि, जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्‍पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद बड़ी संख्या में है. शुक्रवार को जया किशोरी अजमेर के बिजयनगर में नानी बाई के मायरे का वाचन करने के लिए पहुंची हैं.

  • आज नई पीढ़ी के लोकप्रिय हिंदी कवि डॉ. @DrKumarVishwas जी का जन्मदिन है,युवाओं के बीच गायब हो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा करने वाले आज के सबसे चर्चित कवियों और प्रस्तोता मे से एक कुमार विश्वास जी ने कविता को एक नए सांचे में ढाला है,जिसने केवल प्रेम की खुशबू समाज मे फैलाई है। pic.twitter.com/qviH36c3sT

    — Jaya Kishori (@iamjayakishorij) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Jaya kishori Controversy: जया किशोरी का मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर दिया बयान वायरल, जानिए क्या बोले विशेषज्ञ

प्रेम को लेकर जया ने कही ये बात : जया किशोरी ने वैलेंटाइन डे से पहले प्रेम को लेकर कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए अपने अधिकार या बल का प्रयोग करना पूरी तरह पागलपन होता है. आज प्रत्येक घर में ईर्ष्या, संघर्ष, दुःख और अशांति का जो वातावरण है उसका एक ही कारण है और वह है प्रेम का अभाव. वे कहती हैं कि प्यार और प्रेम एक ही जैसे मतलब वाले दो शब्द हैं, लेकिन फिर भी उनमें फर्क है. उनका कहना है प्यार हम हमारे पार्टनर से बांटते हैं, इसमें कोई वस्तु भी हो सकता है. वहीं प्रेम वह भावना है जब हम खुद को ही इस रिश्ते में सौंप देते हैं.

जयपुर. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास को बर्थडे विश किया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कुमार विश्वास के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज नई पीढ़ी के लोकप्रिय हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास जी का जन्मदिन है. युवाओं के बीच गायब हो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा करने वाले आज के सबसे चर्चित कवियों और प्रस्तोता में से एक कुमार विश्वास जी ने कविता को एक नए सांचे में ढाला है, जिसने केवल प्रेम की खुशबू समाज मे फैलाई है.

उन्होंने आगे लिखा कि इस बात का जीता-जागता उदाहरण ये है कि आज कुमार विश्वास की काव्य गोष्ठी में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. श्रृंगार रस की कविताओं में मर्यादा का आंचल डालकर उसे खूबसूरत आकार में ढालने वाले कवि कुमार विश्वास जी को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि, जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्‍पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद बड़ी संख्या में है. शुक्रवार को जया किशोरी अजमेर के बिजयनगर में नानी बाई के मायरे का वाचन करने के लिए पहुंची हैं.

  • आज नई पीढ़ी के लोकप्रिय हिंदी कवि डॉ. @DrKumarVishwas जी का जन्मदिन है,युवाओं के बीच गायब हो चुके कविताओं के शौक को वापस जिंदा करने वाले आज के सबसे चर्चित कवियों और प्रस्तोता मे से एक कुमार विश्वास जी ने कविता को एक नए सांचे में ढाला है,जिसने केवल प्रेम की खुशबू समाज मे फैलाई है। pic.twitter.com/qviH36c3sT

    — Jaya Kishori (@iamjayakishorij) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Jaya kishori Controversy: जया किशोरी का मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर दिया बयान वायरल, जानिए क्या बोले विशेषज्ञ

प्रेम को लेकर जया ने कही ये बात : जया किशोरी ने वैलेंटाइन डे से पहले प्रेम को लेकर कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए अपने अधिकार या बल का प्रयोग करना पूरी तरह पागलपन होता है. आज प्रत्येक घर में ईर्ष्या, संघर्ष, दुःख और अशांति का जो वातावरण है उसका एक ही कारण है और वह है प्रेम का अभाव. वे कहती हैं कि प्यार और प्रेम एक ही जैसे मतलब वाले दो शब्द हैं, लेकिन फिर भी उनमें फर्क है. उनका कहना है प्यार हम हमारे पार्टनर से बांटते हैं, इसमें कोई वस्तु भी हो सकता है. वहीं प्रेम वह भावना है जब हम खुद को ही इस रिश्ते में सौंप देते हैं.

Last Updated : Feb 10, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.