जयपुर. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त-रक्षा मंत्री अरुण जेटली को विदाई देने के लिए बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे भी बीजेपी मुख्यालय में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. अरुण जेटली जी पार्टी के कद्दावर नेता थे. वसुंधरा ने कहा कि जब वह राजनीति में नहीं थी, तब जेटली जी के दिए गए मार्गदर्शन के कारण ही वह आज राजनीति में अपना मुकाम हासिल कर पाई हैं.
पढ़ेंः अरुण जेटली की यादें : जब राजस्थान भाजपा ने की थी जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश, लेकिन...
वसुंधरा राजे ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली हमेशा उनको याद रहेंगे, क्योंकि उनके विचार उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. पिछले काफी दिनों से वह एम्स में भर्ती थे, जहां 24 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली. जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी.