जयपुर. जिले में स्थित प्रदेश की पहली लॉयन सफारी में शनिवार को शेरों के साथ विश्व शेर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर स्कूली बच्चों के साथ मनाकर वन्यजीव संरक्षण के बारे में जानकारी दी.
बता दें, जहां एक ओर विश्व शेर दिवस के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एससीएफ जगदीश गुप्ता ने स्कूली बच्चों को लॉयन सफारी करवाकर शेरों को बचाने के लिए जागरूक किया, तो वहीं दूसरी ओर लॉयन सफारी में शेरों की अठखेलियां देखकर स्कूली बच्चे भी काफी रोमांचित हुए. इस दौरान स्कूली बच्चों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घुमाकर वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई.
पढ़े- सुषमा स्वराज भारत और विश्वभर में महिलाओं की 'चैंपियन' थीं : इवांका ट्रंप
दरअसल, एसीएफ जगदीश गुप्ता ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया, ताकि आने वाली पीढ़ी भी वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक रहे. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान के बारे में भी जानकारी दी गई. भारत में कहां-कहां पर शेर पाए जाते हैं और इनकी सुरक्षा की महत्वता के बारे में भी बताया गया. भारत में शेरों की कमी है जिससे इनका संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है. ताकि शेरों की तादाद बढ़ सके.
पढ़े- भारत के कदम पर चर्चा करने के लिए कुरैशी चीन रवाना
उन्होंने कहा कि वाइल्डलाइफ में शेरों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. शेरों के संरक्षण के लिए सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है. ताकि शेरों के महत्व के बारे में आने वाली पीढ़ी भी इन्हें अच्छे से जान ले. इसी उद्देश्य के साथ आज नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वर्ल्ड लायन डे मनाया गया.