चौमू (जयपुर). प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की सरकार चिंतित है. अधिकारी भी अपने एसी चेम्बरों को छोड़कर सड़कों पर निकल पड़े हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा भी फील्ड में निकले हैं. डीसीपी ने फील्ड में निकल कर पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई किया.
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने वीकेआई, हरमाड़ा, चौमू और उदयपुरिया मोड़ में लगी पुलिस की चेक पोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवानों से उनकी समस्याएं भी जानी. इस दौरान एसीपी राजेन्द्र निर्वाण, हरमाड़ा थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा, चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह भी साथ रहे.
यह भी पढ़ें- वेंटिलेटर शुरू करवाने की मांग को लेकर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने दी आत्मदाह की चेतावनी
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह सड़कों पर नहीं आए, वरना पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़ी है. सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की गई है.