जयपुर. केरल में हुए धर्मांतरण पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमा हॉल में रिलीज हो गई. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही सियासी विवाद भी शुरू हो गया है. राजस्थान में कांग्रेस ने इस फिल्म को बीजेपी का पाखंड करार दिया. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को सच्चाई का सामना करने की नसीहत देते हुए कहा कि यथार्थ से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बीजेपी ने मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2023: महिलाओं के सहारे राजस्थान भाजपा बोलेगी गहलोत सरकार पर धावा, ये है पूरा प्लान
फिल्मों के जरिये बीजेपी पाखंड फैला रहीः द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही इसी तरह के उल्टे पाखंड करती रही है. इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है करने को. इस तरह की समाज में दुर्भावना पैदा करने वाली फिल्मों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े गर्व से मीडिया को बयान देते हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा. हालांकि डोटासरा ने कहा कि उस फिल्म में क्या है उसको मैंने देखा नहीं. उसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है. बीजेपी इस तरह के उल्टे कामों के जरिए लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ेंः डोटासरा ने संघ और भाजपा पर बोला तीखा जुबानी हमला, कहा-बेशर्मी और निचले स्तर उतर आएं हैं ये लोग
धर्मांतरण की घटनाओं ने देश को तोड़ने का काम किया हैः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कई बार इतिहास में इस प्रकार की घटना घटित होती हैं, जो शर्मसार करने वाली होती हैं. धर्मांतरण की घटनाओं से लेकर लव जिहाद की घटनाओं ने देश को तोड़ने का काम किया है. इस प्रकार की घटनाओं को सामने लाने के लिए अगर कोई निर्माता फिल्म बनाता है तो ये तो अच्छी बात है. इन तरह की फिल्मों काे बनना चाहिए, लेकिन उससे अगर कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होता है तो या अनुचित है. द केरल स्टोरी यथार्थ के ऊपर बनी हुई है. इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस तरह की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं को चित्रण करना, लोगों को दिखाना, लोगों को जानकारी देना कहीं पर कोई गलत नहीं है.
राजस्थान में भी फिल्म टैक्स फ्री होः रामलाल शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से फिल्म को टैक्स फ्री किया है. उसी तरह से राजस्थान सरकार को चाहिए कि वो भी टैक्स फ्री करे. ताकि आम लोगों तक अधिक से अधिक इसकी जानकारी पहुंचे. शर्मा ने कहा कि इस तरह की फिल्म बनने से जागरूकता आती है और आगे किसी के साथ धोखा नहीं होता. फिल्म टैक्स फ्री होती है तो इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा. ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने आएंगे. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का फिल्म का विरोध करना गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फिल्म को बैन करने से मना कर दिया है. फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो किसी की भावनाओं को आहत करता हो.
बीजेपी नेता और विधायक देखेंगे 'द केरल स्टोरी': राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म द केरल स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान में भी द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की . राठौड़ ने कहा कि मैं स्वयं भी अपने साथियों के साथ इस फिल्म को देखने अवश्य जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी द केरला स्टोरी फिल्म टैक्स फ्री होने पर जनता बहन-बेटियों के साथ हुए अत्याचार एवं धर्मांतरण के नाम पर चले रहे सुनियोजित षड्यंत्र की हकीकत को जान सकेगी .