जयपुर. स्कॉलरशिप नहीं मिलने से शोध छात्र और पीएचडी करने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से विद्यार्थियों को जल्द स्कॉलरशिप जारी करने की मांग की है. स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. एनएसयूआई की ओर से एक दिवाली पर गरीब और असहाय लोगों के लिए अभियान भी शुरू किया गया है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिलने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा है. पिछले 10 महीने से अभी तक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: जयपुर एयरपोर्ट की नालियों में मिला 15 करोड़ से अधिक का सोना
अभिषेक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने काफी लंबे समय से विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप रोक रखी है, ऐसे में सरकार इस मामले में संज्ञान लें और विद्यार्थियों को जल्द स्कॉलरशिप जारी करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो एनएसयूआई को सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद
दिवाली जिम्मेदारी वाली अभियान की शुरुआत
एनएसयूआई ने दिवाली पर 'दिवाली जिम्मेदारी वाली' अभियान की भी शुरुआत की. इस अभियान के तहत गरीब और कोरोना से पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी. दिवाली पर उनके घरों को रोशन किया जाएगा. अभिषेक चौधरी ने बताया कि दिवाली पर एक किट तैयार किया गया, जिसमें मिठाई के साथ-साथ दीपक एवं सजावट का सामान है, जो गरीब व असहाय लोगों को दिया जाएगा.