जयपुर. पंचायत चुनाव 2020 के तहत चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में जयपुर जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. पुलिस ने जिले के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है.
जयपुर ग्रामीण प्रोबेश्रर आईपीएस बृजेश उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में बताया कि, जयपुर ग्रामीण इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं. पुलिस ने संबंधित इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाते हुए कानून व्यवस्था की पालना के लिए निर्देश जारी किए हैं. वहीं जिले की सीमाओं पर चौकसी रखी जा रही है. पंचायत चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई को लेकर संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बारांः पंचायती राज चुनाव को लेकर संवेदनशील केंद्रों पर निकाला गया फ्लैग मार्च
इसके अलावा पंचायत चुनाव 2020 मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा. सभी पुलिस थानों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मुहैया कराया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि सभी चुनाव शांतिपूर्ण हो.