ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए तैयार गुलाबी नगरी, उत्पात मचाने वालों पर रहेगी खाकी की कड़ी नजर - Jaipur latest news

नए साल के स्वागत के लिए गुलाबी नगरी तैयार है. 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर पुलिस भी मुस्तैद है. वहीं, दूसरे लोगों के लिए परेशानी पैदा करने और सड़क पर उत्पात मचाने वालों पर खाकी की कड़ी नजर रहेगी.

police on new year party
police on new year party
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 7:07 PM IST

नए साल के जश्न के दौरान उत्पात मचाने वालों पर खाकी की कड़ी नजर रहेगी

जयपुर. नए साल के स्वागत के लिए गुलाबी नगरी तैयार है. नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. खास तौर पर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह है. वहीं, बिना अनुमति के नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजन करने, निर्धारित से तेज आवाज में देर रात तक म्यूजिक बजाने वालों और शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाने वालों पर खाकी की खासतौर पर नजर रहेगी. नए साल के स्वागत में निकले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसे लेकर भी पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं.

पुलिस जुटा रही है जानकारी : अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार नए साल की पूर्वसंध्या पर राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर कार्यक्रम होने वाले हैं. इन सभी जगहों पर कितने लोग आने वाले हैं. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. जहां ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है, वहां के आयोजकों से बात की जा रही है, ताकि पर्याप्त जाप्ता तैनात किया जा सके. पुलिस ने आयोजकों को भी अपने बाउंसर्स लगाने की हिदायत दी है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए उदयपुर तैयार, पर्यटकों से गुलजार हुए पर्यटन स्थल

देर रात तक तैनात रहेंगे पुलिस के जवान : कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक के इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े. थानों के अलावा अतिरिक्त जाप्ता शहर में तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से और अच्छे से नए साल का शुभारंभ कर सके.

शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो चलेगा डंडा : कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि सड़क पर शराब पीने, शराब पीकर हुड़दंग व उत्पात मचाने या अन्य कोई अवांछनीय गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो जगह निर्धारित है, वहीं पर कार्यक्रम हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. सड़क पर किसी भी प्रकार का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोग सड़क पर कोई भी अवांछनीय गतिविधि करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अपील की है कि कोई ऐसी गतिविधि न करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो.

नए साल के जश्न के दौरान उत्पात मचाने वालों पर खाकी की कड़ी नजर रहेगी

जयपुर. नए साल के स्वागत के लिए गुलाबी नगरी तैयार है. नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. खास तौर पर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह है. वहीं, बिना अनुमति के नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजन करने, निर्धारित से तेज आवाज में देर रात तक म्यूजिक बजाने वालों और शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाने वालों पर खाकी की खासतौर पर नजर रहेगी. नए साल के स्वागत में निकले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसे लेकर भी पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं.

पुलिस जुटा रही है जानकारी : अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार नए साल की पूर्वसंध्या पर राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर कार्यक्रम होने वाले हैं. इन सभी जगहों पर कितने लोग आने वाले हैं. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. जहां ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है, वहां के आयोजकों से बात की जा रही है, ताकि पर्याप्त जाप्ता तैनात किया जा सके. पुलिस ने आयोजकों को भी अपने बाउंसर्स लगाने की हिदायत दी है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए उदयपुर तैयार, पर्यटकों से गुलजार हुए पर्यटन स्थल

देर रात तक तैनात रहेंगे पुलिस के जवान : कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक के इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े. थानों के अलावा अतिरिक्त जाप्ता शहर में तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से और अच्छे से नए साल का शुभारंभ कर सके.

शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो चलेगा डंडा : कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि सड़क पर शराब पीने, शराब पीकर हुड़दंग व उत्पात मचाने या अन्य कोई अवांछनीय गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो जगह निर्धारित है, वहीं पर कार्यक्रम हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. सड़क पर किसी भी प्रकार का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोग सड़क पर कोई भी अवांछनीय गतिविधि करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अपील की है कि कोई ऐसी गतिविधि न करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.