जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में दिवाली की शाम रेप पीड़िता (Jaipur Rape Victim ) को जिंदा जलाने वाले आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Covid-19 Positive ) आई है. जिसके बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं, 70 फीसदी तक झुलसी रेप पीड़िता अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही है. इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपी 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली है कि दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के बाद पीड़िता के सभी घरवालों को जलाने की प्लानिंग थी, लेकिन मुख्य आरोपी खुद झुलस गया और वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 2194 नए मामले, 11 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,30,180
दिवाली के दीये से जलाया
गौरतलब है कि दिवाली की शाम जब पीड़िता पूजा करने के लिए बैठी थी, उसी वक्त दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक अपने पिता और दो भाइयों के साथ पीड़िता के घर में घुसा. मुख्य आरोपी ने पीड़िता के ऊपर पेट्रोल छिड़का और घर में जल रहे दीये से पीड़िता पर आग लगा दी. इस दर्दनाक हादसे में पीड़िता 70 फीसदी तक झुलस गई है जो एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. इस हादसे में आरोपी भी 30 फीसदी तक झुलस गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया. पुलिस के पहरे में आरोपी का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: कट्टे में बंद कर नवजात को फेंका, श्वानों के काटने से हुई मौत
कोरोना पॉजिटिव निकला आरोपी
इसी दौरान आरोपी की कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर उसे एसएमएस अस्पताल से आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने 7 महीने तक कहां-कहां फरारी काटी इस संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जानी शेष है.