दूदू (जयपुर). जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर जोबनेर थाना क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे. हाल ही में जोबनेर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था, इसके तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था. आईजी ने शुक्रवार को दौरा कर कंटेनमेंट जोन को लेकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
साथ ही पुलिस के जवानों को हौसला अफजाई करते हुए लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए. वहीं आईजी जोबनेर के थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही किसी चीज की आवश्यकता हो तो उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी है. उन्होंने ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा, एडिशनल एसपी लक्ष्मण दास और अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की.
पढ़ेंः कोरोना काल में टीचर्स को मुख्यालय बुलाने के फैसले का शिक्षक संगठन कर रहा विरोध
साथ ही फुलेरा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य रखने के लिए थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस के जवानों सहित जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है. उसके बाद आईजी जयपुर की ओर निकल गए. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, रतन राजोरा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी सहित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.