ETV Bharat / state

Jaipur, Rajasthan Election Result 2023 LIVE: जयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी, रफीक खान 26277 वोटों से आगे - Rajasthan Election 2023

jaipur election results live,  rajasthan assembly election 2023
जयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 1:07 PM IST

13:03 December 03

रफीक खान 26277 वोटों से आगे

जयपुर के आदर्श नगर सीट से रफीक खान को भारी बढ़त

रफीक खान 26277 वोटों से आगे

आदर्श नगर सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी

रफीक खान को 26277 वोटों की लीड

भजनलाल शर्मा को भारी बढ़त

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 14 राउंड की गिनती कंप्लीट

करीब 32,000 वोटों से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा आगे

मालवीय नगर 12 राउंड पूरे कालीचरण सराफ 20626 से आगे

12:04 December 03

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे. झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी आगे. बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे. कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 70530 वोट मिले. बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 82262 वोट मिले. निर्दलीय आशु सिंह सुरपुरा को 47097 वोट मिले.

11:54 December 03

भजनलाल शर्मा 11000 वोटों से आगे

जयपुर में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की 8 राउंड की मतगणना पूरी

सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा 11000 वोटों से आगे

10:33 December 03

गोविंद सिंह डोटासरा ने बनाई बढ़त

विजया राहटकर ने क्या कहा, सुनिए...

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में कांग्रेस के हाकम अली 5 वें राउंड के बाद 2534 वोटों से आगे

गोविंद सिंह डोटासरा 6 राउंड के बाद 3730 मतों से आगे

10:29 December 03

जयपुर में दिलचस्प मुकाबला

जयपुर में भाजपा समर्थकों ने की नारेबाजी...

जयपुर के हवा महल से कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी आगे. किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी आगे. आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान आगे. सिविल लाइन से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास आगे. विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी आगे. मालवीय नगर से बीजेपी के कालीचरण सराफ आगे. बगरू से बीजेपी के कैलाश वर्मा आगे. सांगानेर से बीजेपी के भजनलाल शर्मा आगे. झोटवाड़ा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे. आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा आगे. आमेर में वोटों का अंतर हुआ कम. आमेर में चार राउंड हुए पूरे. भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया 302 वोटों से चल रहे पीछे.

10:16 December 03

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बनाई बढ़त

जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास आगे

विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

09:52 December 03

भाजपा के भजन लाल, गोपाल शर्मा और दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

सांगानेर विधानसभा की दो राउंड की मतगणना पूरी

भाजपा के भजन लाल आगे

3141 मत से आगे चल रहे हैं भजन लाल

भजनलाल को 2 राउंड में 12557 वोट

कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 9416 वोट

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा सीट से बीजेपी के गोपाल शर्मा आगे

विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

09:41 December 03

निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5000 वोटों से आगे

सीकर विधानसभा से दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5000 वोटों से आगे

दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना को 5732 और भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा को 4397 मत मिले

दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीना को पहले राउंड में मिली बढ़त

लालसोट, सिकराय और दौसा में दूसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू

09:16 December 03

कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा आगे

आमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा आगे

09:03 December 03

मंडावा विधानसभा सीट की स्थिति

मंडावा पहले राउंड की मतगणना

नरेंद्र कुमार 4370

रीटा चौधरी 5116

08:56 December 03

जयपुर से पहला रुझान

जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से आया पहला रुझान

कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी पहले राउंड में आगे

08:46 December 03

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अब प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अब प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के शाहपुरा से प्रत्याशी उपेन यादव भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे और अपने नंगे पैरों में चप्पल पहनने का दावा किया. गौतलब है कि उपेंद्र यादव ने कहा था कि जब तक भाजपा का राज्य नहीं आ जाता के अपने पैरों में जूते नहीं पहनेंगें. इस बीच भाजपा मुख्यालय पर उत्साह नजर आ रहा है, रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के आगे होने की वजह से अब पार्टी नेता यहां पहुंचना शुरू हो चुके हैं और नारेबाजी शुरू हो चुकी है.

08:30 December 03

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं हुई शुरू

जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है गिनती

पोस्टल बैलट में एक अतिरिक्त बैलट होने के चलते की जा रही है जांच

जयपुर के सभी 19 विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के दौरान ही अब टेबल्स पर पहुंची ईवीएम मशीन

06:10 December 03

Jaipur, Rajasthan Election Result 2023 LIVE : जयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी

jaipur, rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, LIVE jaipur, rajasthan, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 199 सीटों के लिए मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की जैसे-जैसे राउंड बढ़ते जाएंगे, उसी के अनुरूप प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होता चला जाएगा. इस बीच जयपुर संभाग की सभी सीटों के लिए मतगणना हो रही है. जयपुर संभाग की कई सीटों पर दिग्गज राजनेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

13:03 December 03

रफीक खान 26277 वोटों से आगे

जयपुर के आदर्श नगर सीट से रफीक खान को भारी बढ़त

रफीक खान 26277 वोटों से आगे

आदर्श नगर सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी

रफीक खान को 26277 वोटों की लीड

भजनलाल शर्मा को भारी बढ़त

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 14 राउंड की गिनती कंप्लीट

करीब 32,000 वोटों से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा आगे

मालवीय नगर 12 राउंड पूरे कालीचरण सराफ 20626 से आगे

12:04 December 03

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे. झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी आगे. बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 11732 वोटों से आगे. कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 70530 वोट मिले. बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 82262 वोट मिले. निर्दलीय आशु सिंह सुरपुरा को 47097 वोट मिले.

11:54 December 03

भजनलाल शर्मा 11000 वोटों से आगे

जयपुर में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की 8 राउंड की मतगणना पूरी

सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा 11000 वोटों से आगे

10:33 December 03

गोविंद सिंह डोटासरा ने बनाई बढ़त

विजया राहटकर ने क्या कहा, सुनिए...

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में कांग्रेस के हाकम अली 5 वें राउंड के बाद 2534 वोटों से आगे

गोविंद सिंह डोटासरा 6 राउंड के बाद 3730 मतों से आगे

10:29 December 03

जयपुर में दिलचस्प मुकाबला

जयपुर में भाजपा समर्थकों ने की नारेबाजी...

जयपुर के हवा महल से कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी आगे. किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी आगे. आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान आगे. सिविल लाइन से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास आगे. विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी आगे. मालवीय नगर से बीजेपी के कालीचरण सराफ आगे. बगरू से बीजेपी के कैलाश वर्मा आगे. सांगानेर से बीजेपी के भजनलाल शर्मा आगे. झोटवाड़ा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे. आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा आगे. आमेर में वोटों का अंतर हुआ कम. आमेर में चार राउंड हुए पूरे. भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया 302 वोटों से चल रहे पीछे.

10:16 December 03

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बनाई बढ़त

जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास आगे

विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

09:52 December 03

भाजपा के भजन लाल, गोपाल शर्मा और दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

सांगानेर विधानसभा की दो राउंड की मतगणना पूरी

भाजपा के भजन लाल आगे

3141 मत से आगे चल रहे हैं भजन लाल

भजनलाल को 2 राउंड में 12557 वोट

कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 9416 वोट

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा सीट से बीजेपी के गोपाल शर्मा आगे

विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी ने बनाई बढ़त

09:41 December 03

निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5000 वोटों से आगे

सीकर विधानसभा से दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5000 वोटों से आगे

दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना को 5732 और भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा को 4397 मत मिले

दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीना को पहले राउंड में मिली बढ़त

लालसोट, सिकराय और दौसा में दूसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू

09:16 December 03

कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा आगे

आमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा आगे

09:03 December 03

मंडावा विधानसभा सीट की स्थिति

मंडावा पहले राउंड की मतगणना

नरेंद्र कुमार 4370

रीटा चौधरी 5116

08:56 December 03

जयपुर से पहला रुझान

जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से आया पहला रुझान

कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी पहले राउंड में आगे

08:46 December 03

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अब प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अब प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के शाहपुरा से प्रत्याशी उपेन यादव भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे और अपने नंगे पैरों में चप्पल पहनने का दावा किया. गौतलब है कि उपेंद्र यादव ने कहा था कि जब तक भाजपा का राज्य नहीं आ जाता के अपने पैरों में जूते नहीं पहनेंगें. इस बीच भाजपा मुख्यालय पर उत्साह नजर आ रहा है, रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के आगे होने की वजह से अब पार्टी नेता यहां पहुंचना शुरू हो चुके हैं और नारेबाजी शुरू हो चुकी है.

08:30 December 03

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं हुई शुरू

जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की अब तक शुरू नहीं हो पाई है गिनती

पोस्टल बैलट में एक अतिरिक्त बैलट होने के चलते की जा रही है जांच

जयपुर के सभी 19 विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के दौरान ही अब टेबल्स पर पहुंची ईवीएम मशीन

06:10 December 03

Jaipur, Rajasthan Election Result 2023 LIVE : जयपुर संभाग की सीटों के लिए मतगणना जारी

jaipur, rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, LIVE jaipur, rajasthan, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 199 सीटों के लिए मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की जैसे-जैसे राउंड बढ़ते जाएंगे, उसी के अनुरूप प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होता चला जाएगा. इस बीच जयपुर संभाग की सभी सीटों के लिए मतगणना हो रही है. जयपुर संभाग की कई सीटों पर दिग्गज राजनेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.