ETV Bharat / state

Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी जीती, कहा- चला PM मोदी का मैजिक - rajasthan assembly election results 2023

Jaipur, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: जयपुर के विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत पर खुशी जाहिर कर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

Diya Kumari Wins From Vidyadhar Nagar Seat
भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 4:40 PM IST

भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. दीया कुमारी को 1 लाख 58 हजार 516 और सीताराम अग्रवाल को 87148 वोट मिले हैं. अपनी जीत पर दिया कुमारी ने खुशी जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

जनता ने केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा : उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में मोदी मैजिक चला है, जिसके कारण भाजपा जीती है. जनता ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सराहा और राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ वोट किया. कांग्रेस ने 5 सालों में तुष्टिकरण की राजनीति की. इन पांच सालों में लॉ एंड ऑर्डर देखने को नहीं मिला, इसलिए जनता अब विकास देखना चाहती है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवला पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड और हमारा अलाकमान करेगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election Result 2023 : वसुंधरा बोलीं- ये मोदी की गारंटी और अमित शाह की रणनीति की जीत है

पीएम मोदी की तारीफ की : एक सवाल के जवाब में दीया कुमारी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी आलाकमान देगा उसे वो अच्छे से पूरा करेंगी. बार-बार अलग-अलग जगह से टिकट देने की बात पर दीया कुमारी ने कहा कि वो एक भाजपा की कार्यकर्ता हैं और भाजपा कार्यकर्ता को कहीं से भी टिकट दे, उसकी जीत तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि वे मजबूत नेता हैं और विश्व में भारत का नाम रोशन किया है.

भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. दीया कुमारी को 1 लाख 58 हजार 516 और सीताराम अग्रवाल को 87148 वोट मिले हैं. अपनी जीत पर दिया कुमारी ने खुशी जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

जनता ने केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा : उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में मोदी मैजिक चला है, जिसके कारण भाजपा जीती है. जनता ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सराहा और राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ वोट किया. कांग्रेस ने 5 सालों में तुष्टिकरण की राजनीति की. इन पांच सालों में लॉ एंड ऑर्डर देखने को नहीं मिला, इसलिए जनता अब विकास देखना चाहती है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवला पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड और हमारा अलाकमान करेगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election Result 2023 : वसुंधरा बोलीं- ये मोदी की गारंटी और अमित शाह की रणनीति की जीत है

पीएम मोदी की तारीफ की : एक सवाल के जवाब में दीया कुमारी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी आलाकमान देगा उसे वो अच्छे से पूरा करेंगी. बार-बार अलग-अलग जगह से टिकट देने की बात पर दीया कुमारी ने कहा कि वो एक भाजपा की कार्यकर्ता हैं और भाजपा कार्यकर्ता को कहीं से भी टिकट दे, उसकी जीत तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि वे मजबूत नेता हैं और विश्व में भारत का नाम रोशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.