जयपुर. कोविड 19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे की बात की जाए तो रेल प्रशासन के द्वारा अभी तक यात्रियों को देखते हुए सीमित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन ही किया जा रहा है.
इसके चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. साथ ही अभी रेलवे के द्वारा जीरोबेस टाइम टेबल लागू किया गया था, लेकिन अभी तक इस टाइम टेबल को सार्वजनिक नहीं किया गया है. क्योंकि रेलवे की ट्रेनों के समय में बदलाव किए जाते रहेंगे. इसी के तहत बुधवार को भी रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए. यह बदलाव जयपुर से बाईपास होकर जाने वाली 5 ट्रेनों से जुड़ा है. हालांकि इस बदलाव के बाद ट्रेनों के समय में जयपुर से तो कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन बीच की जो स्टेशन है, उन पर ट्रेनों का समय बदल जाएगा.
पढ़ें- कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ रेलवे का राजस्व, 8 महीने में 385 करोड़ का Revenue प्राप्त
रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि, गाड़ी संख्या 02979 और 80 बांद्रा टर्मिनस जयपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के दोनों तरफ से अंधेरी बोरीवली पालघर वापी वलसाड सूरत और गाड़ी संख्या 02978/77 अजमेर स्पेशल के दोनों तरफ से सूरत, वापी, वलसाड, वसई रोड और गाड़ी संख्या 02970 जयपुर कोयंबटूर स्पेशल के दो नागदा स्टेशन पर आने और जाने के समय में 2 से 10 मिनट तक का बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों से अपील भी की गई है कि घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और एंड्रॉयड एप्लीकेशन नेशनल ट्रेन एंक्वायरी सिस्टम पर ट्रेन का समय चेक कर लिया जाए. जिससे कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.