ETV Bharat / state

प्रतापनगर में अल्पसंख्यक हॉस्टल का विरोध, सांगानेर बंद, नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाला पैदल मार्च

राजधानी जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर-3 में अल्पसंख्यक लड़कों के छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का विरोध तेज हो गया है. इसके विरोध में गुरुवार को सांगानेर में बाजार बंद रहे और हिंदू संगठनों के आह्वान पर पैदल मार्च निकाला गया.

author img

By

Published : May 18, 2023, 3:09 PM IST

jaipur protest against minority hostel pratapnagar
प्रतापनगर में अल्पसंख्यक हॉस्टल का विरोध

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर में अल्पसंख्यक ब्वाएज हॉस्टल के लिए जमीन देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस फैसले के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से सांगानेर बंद का आह्वान किया गया. इलाके में अधिकांश बाजार बंद रहे और लोगों ने पैदल मार्च निकालकर इस फैसले पर विरोध जताया. दरअसल, प्रताप नगर के सेक्टर-3 में अल्पसंख्यक ब्वाएज छात्रावास के लिए आवासन मंडल ने पिछले दिनों पांच हजार वर्ग मीटर जमीन निशुल्क देने का फैसला लिया है. इसके बाद से ही सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया था. अब इस फैसले के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को सांगानेर में बाजार बंद रखकर पुरजोर विरोध किया गया.

ये भी पढ़ेंः समुदाय विशेष के छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का विरोध, गुरुवार को सांगानेर बंद का आह्वान

आवासन मंडल कार्यालय का घेरावः इसके बाद बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, दुकानदार, आमजन और महिलाएं पिंजरापोल गौशाला के पास इकठ्ठा हुए. जहां से आवासन मंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. पैदल मार्च सेक्टर-5 स्थित आवासन मंडल कार्यालय पहुंचा. जहां लोगों ने आवासन मंडल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी सहित भाजपा के कई नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

बंद को कई संगठनों का समर्थनः सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को सर्व हिंदू समाज, व्यापार मंडल और विभिन्न विकास समितियों ने समर्थन दिया है. सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी 2008 में हज हाउस के लिए जमीन आवंटित की गई थी. उस समय भी बड़ा आंदोलन हुआ था और जनता के विरोध के कारण आवंटन रद्द किया गया था. इस बार यहां समुदाय विशेष का छात्रावास बनाने की कवायद की जा रही है. इसे लेकर 1500 स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि 99 प्रतिशत स्थानीय हिंदू जनता के बीच में अल्पसंख्यक छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर में अल्पसंख्यक ब्वाएज हॉस्टल के लिए जमीन देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस फैसले के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से सांगानेर बंद का आह्वान किया गया. इलाके में अधिकांश बाजार बंद रहे और लोगों ने पैदल मार्च निकालकर इस फैसले पर विरोध जताया. दरअसल, प्रताप नगर के सेक्टर-3 में अल्पसंख्यक ब्वाएज छात्रावास के लिए आवासन मंडल ने पिछले दिनों पांच हजार वर्ग मीटर जमीन निशुल्क देने का फैसला लिया है. इसके बाद से ही सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया था. अब इस फैसले के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को सांगानेर में बाजार बंद रखकर पुरजोर विरोध किया गया.

ये भी पढ़ेंः समुदाय विशेष के छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का विरोध, गुरुवार को सांगानेर बंद का आह्वान

आवासन मंडल कार्यालय का घेरावः इसके बाद बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, दुकानदार, आमजन और महिलाएं पिंजरापोल गौशाला के पास इकठ्ठा हुए. जहां से आवासन मंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. पैदल मार्च सेक्टर-5 स्थित आवासन मंडल कार्यालय पहुंचा. जहां लोगों ने आवासन मंडल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी सहित भाजपा के कई नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

बंद को कई संगठनों का समर्थनः सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को सर्व हिंदू समाज, व्यापार मंडल और विभिन्न विकास समितियों ने समर्थन दिया है. सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी 2008 में हज हाउस के लिए जमीन आवंटित की गई थी. उस समय भी बड़ा आंदोलन हुआ था और जनता के विरोध के कारण आवंटन रद्द किया गया था. इस बार यहां समुदाय विशेष का छात्रावास बनाने की कवायद की जा रही है. इसे लेकर 1500 स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि 99 प्रतिशत स्थानीय हिंदू जनता के बीच में अल्पसंख्यक छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.