जयपुर. अपनी 28 सूत्री मांगों के समर्थन में 24 सितंबर को विद्युत भवन पर होने वाला बिजली कर्मचारियों का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थगित हो गया है. ऊर्जा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले आश्वासन के बाद राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने यह प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला लिया है.
महासंघ के प्रदेश महामंत्री विजय सिंह बघेला के अनुसार शुक्रवार को ही समझौता वार्ता में उत्पादन वितरण और प्रसारण निगम से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. विस्तार से महासंघ की मांगों पर चर्चा हुई कुछ मांगों पर ऊर्जा सचिव नरेश पाल गंगवार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है, तो वहीं कुछ मांगों पर गंभीरता पूर्ण विचार करने की बात भी कही है.
पढ़ें- जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना
बघेला के अनुसार कर्मचारी महासंघ इस सकारात्मक आश्वासन के बाद 24 तारीख को होने वाले आंदोलन से पीछे हटा है, लेकिन यदि भविष्य में डिस्कॉम प्रबंधन ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो कर्मचारी सड़कों पर उतरेगा.