जयपुर. राजधानी की सड़कों पर तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए अब जयपुर ट्रेफिक पुलिस शहर में आईटीएमएस कैमरे लगाने जा रही है.
इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से युक्त कैमरे 24 घंटे काम करेंगे और वाहनों की गति और नंबर नोट कर जयपुर ट्रेफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना भी देंगे. सूचना प्राप्त होने पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भिजवाया जाएगा और साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहर में हर ट्रैफिक पॉइंट पर 24 घंटे ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं रह सकते जिसके चलते जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने आईटीएमएस कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. पूरे शहर में 760 पॉइंट्स पर 1850 आईटीएमएस कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे.
पढ़े: मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार : लक्ष्मीकान्त भारद्वाज
फिलहाल वर्तमान में जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर यह कैमरे लगे हुए हैं. वहां से गुजरने वाले वाहन चालक जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, उनके चालान इन्हीं कैमरों के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर काटे जाते हैं. वहीं पूरे शहर में यह कैमरे इंस्टॉल किए जाने से तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर अपने आप लगाम लग जाएगी.