फुलेरा (जयपुर). त्यौहारी सीजन में मिलावटी पदार्थ मिलाकर मिठाई बेचने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से फुलेरा में बड़ी कार्रवाई की गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर फुलेरा में ग्रामीण पुलिस ने वर्षों पुराने एक गोदाम पर छापा मारकर नकली मावा पकड़ा है.
जयपुर पुलिस की ओर से खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने फुलेरा कस्बे में नकली मावा बनाने वाले पीपली की ढाणी के दो गोदामों में छापा मारा. इस दौरान वहां से 40 लाख रुपए कीमत का 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए मावे के सैंपल भरवाए है.
स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि करीब 20 हजार किलो नकली मिल्क केक और मावा पकड़ा है. मीणा ने बताया कि फुलेरा में गणगौरी बाजार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर यह नकली मावा पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह मावा जयपुर सहित आसपास के कस्बों में सप्लाई होना था. इस गोदाम में घटिया चीजों से मिल्क केक और मावा बनाया जा रहा था. इस कार्रवाई को अंजाम देने में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.