ETV Bharat / state

ये मिलावटी मावा तो कर देता बीमार; फुलेरा में जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 20 हजार किलो मिलावटी मावा हुआ जब्त - jaipur news

जयपुर पुलिस की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से फुलेरा कस्बे के एक गांव में नकली मावे के गोदाम में छापा मारकर 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है.

seized 20 kg adulterated mawa , मिलावटी मावा जब्त, दिवाली न्यूज, फुलेरा न्यूज,
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 1:24 PM IST

फुलेरा (जयपुर). त्यौहारी सीजन में मिलावटी पदार्थ मिलाकर मिठाई बेचने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से फुलेरा में बड़ी कार्रवाई की गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर फुलेरा में ग्रामीण पुलिस ने वर्षों पुराने एक गोदाम पर छापा मारकर नकली मावा पकड़ा है.

फुलेरा में जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त

जयपुर पुलिस की ओर से खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने फुलेरा कस्बे में नकली मावा बनाने वाले पीपली की ढाणी के दो गोदामों में छापा मारा. इस दौरान वहां से 40 लाख रुपए कीमत का 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए मावे के सैंपल भरवाए है.

पढ़ें: मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे, वाह-वाह शानदार

स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि करीब 20 हजार किलो नकली मिल्क केक और मावा पकड़ा है. मीणा ने बताया कि फुलेरा में गणगौरी बाजार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर यह नकली मावा पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह मावा जयपुर सहित आसपास के कस्बों में सप्लाई होना था. इस गोदाम में घटिया चीजों से मिल्क केक और मावा बनाया जा रहा था. इस कार्रवाई को अंजाम देने में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.

फुलेरा (जयपुर). त्यौहारी सीजन में मिलावटी पदार्थ मिलाकर मिठाई बेचने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से फुलेरा में बड़ी कार्रवाई की गई है. जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर फुलेरा में ग्रामीण पुलिस ने वर्षों पुराने एक गोदाम पर छापा मारकर नकली मावा पकड़ा है.

फुलेरा में जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त

जयपुर पुलिस की ओर से खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने फुलेरा कस्बे में नकली मावा बनाने वाले पीपली की ढाणी के दो गोदामों में छापा मारा. इस दौरान वहां से 40 लाख रुपए कीमत का 20 हजार किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए मावे के सैंपल भरवाए है.

पढ़ें: मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे, वाह-वाह शानदार

स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि करीब 20 हजार किलो नकली मिल्क केक और मावा पकड़ा है. मीणा ने बताया कि फुलेरा में गणगौरी बाजार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर यह नकली मावा पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह मावा जयपुर सहित आसपास के कस्बों में सप्लाई होना था. इस गोदाम में घटिया चीजों से मिल्क केक और मावा बनाया जा रहा था. इस कार्रवाई को अंजाम देने में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.

Intro:त्योहारी सीजन में मिलावटी पदार्थ मिलाकर मिठाई बेचने वालों के खिलाफ जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर फुलेरा में बड़ी कार्रवाई की गई है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने फुलेरा में वर्षो पुराने हनुमान महाराज के गौदाम व छापा मारकर नकली मावा पकड़ा है। Body:खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरूध अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने फुलेरा कस्बे में नकली मावे का बनाने के फुलेरा व फुलेरा के पास पीपली की ढ़ाणी के दो गौदामों में छापा मारकर 40 लाख रूपए कीमत का 20हजार किलो मिलावटी मावा जब्त किया है। स्वास्थ्य विभाग ने मावे के सेंपल भरवाए है। Conclusion:स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि करीब 20 हजार किलो नकली मिल्क केक व मावा पकड़ा है। मीणा ने बताया कि फुलेरा में गणगौरी बाजार स्थित हनुमान महाराज के पास गोदाम में छापा मारकर यह नकली मावा पकड़ा है। यह मावा जयपुर सहित आसपास के कस्बों में सप्लाई होना था। इस गोदाम में घटिया चीजों से मिल्क केक व मावा बनाया जा रहा था। इस कार्रवाई को अंजाम देने में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। गौरतलब है कि आसपास के क्षेत्र में उक्त प्रतिष्ठान काफी प्रसिद्ध है, तथा यहां का नकली मावा पूरे क्षेत्र में सप्लाई होता रहा है। ऐसे में क्या स्वास्थ्य विभाग व पुलिस लोगों को नकली मावा खिला रहे दुकानदारों पर भी कार्यवाही करेगा।
रिपोर्ट—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह रेनवाल(जयपुर) की रिपोर्ट।
विजूयल व बाईट-
बाईट-एडीशनल एसपी लक्ष्मण दास स्वामी दूदू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.