कोटपूतली(जयपुर). राजधानी के कोटपूतली में डाबला रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ATM में बीती रात लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि रात करीब 2 बजे गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल महावीर और शेर सिंह ने ATM के बाहर एर्टिगा गाड़ी को देखा तो उन्होंने पूछताछ की.
इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जयपुर की तरफ भाग निकले. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाश मौके पर फरार हो गए. वहीं बदमाशों ने ATM के CCTV कैमरों पर स्प्रे कर दिया.
जिसकी बजह से बदमाशों की फुटेज कैप्चर नहीं हो पाई. साथ ही बदमाशों ने ATM को गैस कटर से काटने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस के आ जाने की वजह से बदमाशों के मनसूबे नाकाम हो गए. फरार बदमाशों का शाहपुरा थाना इलाके में गाड़ी का टायर फट गया, जिस पर वे गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
इसके बाद सुबह जयपुर से FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने ATM को लूट से बचाने वाली पुलिस टीम को इनाम का एलान किया है.
इधर, बैंक मैनेजर बालमुकुंद मीना ने दावा किया है कि बदमाशों की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. हालांकि बैंक मैनेजर ने मीडिया को बैंक की CCTV फुटेज देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद इन परस्पर विरोधाभासी बयानों और मैनेजर के रवैये को देखते हुए कई सवाल भी उठ रहे हैं.