ETV Bharat / state

अमरापुर शोभायात्रा और डॉक्टर्स की रैली के चलते डायवर्ट होगा ट्रैफिक, वैकल्पिक रास्तों से निकलेंगे वाहन

प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए यातायात रूट डायवर्ट किया जाएगा. अमरापुर शोभायात्रा और डॉक्टरों की रैली के कारण यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा.

वैकल्पिक रास्तों से निकलेंगे वाहन
वैकल्पिक रास्तों से निकलेंगे वाहन
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:04 AM IST

जयपुर. यह प्रदेश की राजधानी जयपुर के लोगों के लिए बहुत जरूरी खबर है. आज राजधानी में दो बड़े आयोजनों के चलते यातायात डायवर्ट किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला जाएगा. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर यातायात का दबाव रहने और जाम लगने की भी संभावना है. दरअसल, आज अमरापुर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. इससे पहले राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टर्स भी बड़ी संख्या में पैदल मार्च करेंगे. इसके चलते शोभायात्रा और पैदल मार्च वाले रूट से यातायात डायवर्ट किया जाएगा.

अमरापुर से भव्य शोभायात्रा के रूट
अमरापुर से भव्य शोभायात्रा के रूट


यातायात पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि निजी अस्पताल संघर्ष समिति के तत्वावधान में निजी चिकित्सक सुबह 11 बजे प्रदेश स्तरीय पैदल मार्च निकालेंगे. यह पैदल मार्च रेजिडेंट हॉस्टल ग्राउंड से शुरू होकर आरडी हॉस्टल, सूचना केंद्र, अशोका टी पॉइंट, अशोक मार्ग, सेंट जेवियर चौराहा, पांचबत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हॉल होते हुए जेएमए हॉल जाकर समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि पैदल मार्च के दौरान इसके रूट और अशोक मार्ग व एमआई रोड पर चलने वाले वाहनों को सामानांतर मार्ग से निकाला जाएगा. पैदल मार्च के रूट पर पार्किंग निषेध रहेगी. पैदल मार्च में आने वाले डॉक्टरों के वाहनों की पार्किंग आरोग्य पथ से त्रिमूर्ति सर्किल तक सर्विस लेन पर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग और रामलीला मैदान में की जाएगी.

डॉक्टर्स की रैली का मार्ग
डॉक्टर्स की रैली का मार्ग


प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि एमआई रोड स्थित अमरापुर स्थान से प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह शोभायात्रा अमरापुर से रवाना होकर गवर्मेंट हॉस्टल, पांचबत्ती, न्यू कॉलोनी, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार से संसारचंद्र रोड होते हुए वापस अमरापुर स्थान पहुंचेगी.Conclusion:4 बजे से चारदीवारी में सिटी बस, मिनी बस नहीं चलेंगी.

पढ़ें अमरापुरा स्थान पर आज से 102वां चैत्र मेला, जयपुर में इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग पर किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं की जा सकेगी. इसके रूट पर सभी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा. शोभायात्रा जहां से गुजरेगी वहां 10 मिनिट पहले ही अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा. यातायात का दबाव ज्यादा होने पर कलेक्ट्री सर्किल से गवर्मेंट हॉस्टल की तरफ आने वाले वाहनों को खासाकोठी पुलिया के नीचे से डायवर्ट किया जाएगा. पोलोविक्ट्री से गणपति प्लाजा की ओर आने वाले वाहनों को वनस्थली मार्ग होकर निकाला जाएगा. सुभाष चौक, रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल से शाम 4 बजे से मिनी बस, सिटी बस और भारी वाहनों का चारदीवारी में आवागमन बंद रहेगा. इन्हें दिल्ली रोड, टीपी नगर, गुरुद्वारा मोड, घाटगेट, एमआई रोड होकर निकाला जाएगा.

जयपुर. यह प्रदेश की राजधानी जयपुर के लोगों के लिए बहुत जरूरी खबर है. आज राजधानी में दो बड़े आयोजनों के चलते यातायात डायवर्ट किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला जाएगा. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर यातायात का दबाव रहने और जाम लगने की भी संभावना है. दरअसल, आज अमरापुर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. इससे पहले राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टर्स भी बड़ी संख्या में पैदल मार्च करेंगे. इसके चलते शोभायात्रा और पैदल मार्च वाले रूट से यातायात डायवर्ट किया जाएगा.

अमरापुर से भव्य शोभायात्रा के रूट
अमरापुर से भव्य शोभायात्रा के रूट


यातायात पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि निजी अस्पताल संघर्ष समिति के तत्वावधान में निजी चिकित्सक सुबह 11 बजे प्रदेश स्तरीय पैदल मार्च निकालेंगे. यह पैदल मार्च रेजिडेंट हॉस्टल ग्राउंड से शुरू होकर आरडी हॉस्टल, सूचना केंद्र, अशोका टी पॉइंट, अशोक मार्ग, सेंट जेवियर चौराहा, पांचबत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हॉल होते हुए जेएमए हॉल जाकर समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि पैदल मार्च के दौरान इसके रूट और अशोक मार्ग व एमआई रोड पर चलने वाले वाहनों को सामानांतर मार्ग से निकाला जाएगा. पैदल मार्च के रूट पर पार्किंग निषेध रहेगी. पैदल मार्च में आने वाले डॉक्टरों के वाहनों की पार्किंग आरोग्य पथ से त्रिमूर्ति सर्किल तक सर्विस लेन पर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग और रामलीला मैदान में की जाएगी.

डॉक्टर्स की रैली का मार्ग
डॉक्टर्स की रैली का मार्ग


प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि एमआई रोड स्थित अमरापुर स्थान से प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह शोभायात्रा अमरापुर से रवाना होकर गवर्मेंट हॉस्टल, पांचबत्ती, न्यू कॉलोनी, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार से संसारचंद्र रोड होते हुए वापस अमरापुर स्थान पहुंचेगी.Conclusion:4 बजे से चारदीवारी में सिटी बस, मिनी बस नहीं चलेंगी.

पढ़ें अमरापुरा स्थान पर आज से 102वां चैत्र मेला, जयपुर में इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग पर किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं की जा सकेगी. इसके रूट पर सभी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा. शोभायात्रा जहां से गुजरेगी वहां 10 मिनिट पहले ही अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा. यातायात का दबाव ज्यादा होने पर कलेक्ट्री सर्किल से गवर्मेंट हॉस्टल की तरफ आने वाले वाहनों को खासाकोठी पुलिया के नीचे से डायवर्ट किया जाएगा. पोलोविक्ट्री से गणपति प्लाजा की ओर आने वाले वाहनों को वनस्थली मार्ग होकर निकाला जाएगा. सुभाष चौक, रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल से शाम 4 बजे से मिनी बस, सिटी बस और भारी वाहनों का चारदीवारी में आवागमन बंद रहेगा. इन्हें दिल्ली रोड, टीपी नगर, गुरुद्वारा मोड, घाटगेट, एमआई रोड होकर निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.