ETV Bharat / state

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश : सरगना समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 3 ई-रिक्शा बरामद - जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस

Jaipur Police busts vehicle theft gang, जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सोमवार को सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के तीन ई रिक्शा बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 10:05 PM IST

जयपुर. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सोमवार को सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन ई रिक्शा बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान आधा दर्जन ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी आरोपी नबीशेर और इकबाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर शहर में पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहन और ई- रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

जानें पूरा मामला : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार वाहन चोरी और ई रिक्शा चोरी की वारदातें हो रही थी. चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीप सोनी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें - पोकरणः 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने माल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, 17 दिसंबर को पीड़ित अंसार कुरैशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ड्राइवर ई- रिक्शा लेकर गया था. ड्राइवर कल्लू ने ई- रिक्शा को दिल्ली हाई-वे पर पुरानी चुंगी डेयरी के पास खड़ा करके बाथरूम करने चला गया था. जब वापस आकर देखा तो, ई-रिक्शा गायब मिला. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों में दर्ज दुपहिया वाहन और ई रिक्शा चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए प्रयास किए गए. चोरी किए गए ई- रिक्शा और दुपहिया वाहनों के घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके सीसीटीवी फुटेज जुटाए. अन्य वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग लिया गया.

पुलिस की टीम को सूचना मिली कि चाकसू निवासी एक लड़का ई- रिक्शा चुराता है, जिसके बारे में आसूचना संकलित की गई और निगरानी रखी गई. 18 दिसंबर को आरोपी नबीशेर और इकबाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी के तीन ई- रिक्शा बरामद किए गए हैं. आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पाली : 55 लाख की चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा से एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी जयपुर शहर में वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. गैंग के सदस्य जयपुर शहर में पार्किंग में ई-रिक्शा और दुपहिया वाहनों को चोरी करते थे. चोरी किए गए ई- रिक्शा और दुपहिया वाहनों को खुर्द- बुर्द करके राजस्थान से बाहर बेचकर मोटी कमाई करते थे. आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सोमवार को सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन ई रिक्शा बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान आधा दर्जन ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी आरोपी नबीशेर और इकबाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर शहर में पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहन और ई- रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

जानें पूरा मामला : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार वाहन चोरी और ई रिक्शा चोरी की वारदातें हो रही थी. चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीप सोनी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें - पोकरणः 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने माल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, 17 दिसंबर को पीड़ित अंसार कुरैशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ड्राइवर ई- रिक्शा लेकर गया था. ड्राइवर कल्लू ने ई- रिक्शा को दिल्ली हाई-वे पर पुरानी चुंगी डेयरी के पास खड़ा करके बाथरूम करने चला गया था. जब वापस आकर देखा तो, ई-रिक्शा गायब मिला. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों में दर्ज दुपहिया वाहन और ई रिक्शा चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए प्रयास किए गए. चोरी किए गए ई- रिक्शा और दुपहिया वाहनों के घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके सीसीटीवी फुटेज जुटाए. अन्य वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग लिया गया.

पुलिस की टीम को सूचना मिली कि चाकसू निवासी एक लड़का ई- रिक्शा चुराता है, जिसके बारे में आसूचना संकलित की गई और निगरानी रखी गई. 18 दिसंबर को आरोपी नबीशेर और इकबाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी के तीन ई- रिक्शा बरामद किए गए हैं. आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पाली : 55 लाख की चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा से एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी जयपुर शहर में वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. गैंग के सदस्य जयपुर शहर में पार्किंग में ई-रिक्शा और दुपहिया वाहनों को चोरी करते थे. चोरी किए गए ई- रिक्शा और दुपहिया वाहनों को खुर्द- बुर्द करके राजस्थान से बाहर बेचकर मोटी कमाई करते थे. आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.