ETV Bharat / state

ऑटो रिक्शा सवारियों से लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर में रात के समय ऑटो रिक्शा सवारियों से (Jaipur police busted gang) लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur police busted gang,  busted gang robbing passengers
लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश.
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:49 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने रात में सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा सवारियों से लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूट करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी अवधेश और मिथलेश पासवान को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन और 95000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों से वारदात में उपयोग में लिया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया गया है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी, चैन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. 2 मार्च को खोनागोरियां इलाके में रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा चालक की ओर से महिला सवारी को जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटने की वारदात की गई थी.

पढ़ेंः Jaipur Viratnagar Loot: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, माल भी बरामद किया

महिला का मोबाइल, आईडी कार्ड, एटीएम समेत अन्य सामान लूट कर बदमाश सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए थे. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को मजबूत करके चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अवधेश को बापर्दा गिरफ्तार करके लूट के लिए उपयोग में लिया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया. आरोपी अवधेश से पूछताछ के दौरान लूट का मोबाइल और लूट के एटीएम समेत 95000 रुपए नकद आरोपी मिथिलेश से बरामद की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने रात में सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा सवारियों से लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूट करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी अवधेश और मिथलेश पासवान को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन और 95000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों से वारदात में उपयोग में लिया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया गया है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी, चैन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. 2 मार्च को खोनागोरियां इलाके में रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा चालक की ओर से महिला सवारी को जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटने की वारदात की गई थी.

पढ़ेंः Jaipur Viratnagar Loot: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, माल भी बरामद किया

महिला का मोबाइल, आईडी कार्ड, एटीएम समेत अन्य सामान लूट कर बदमाश सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए थे. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को मजबूत करके चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अवधेश को बापर्दा गिरफ्तार करके लूट के लिए उपयोग में लिया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया. आरोपी अवधेश से पूछताछ के दौरान लूट का मोबाइल और लूट के एटीएम समेत 95000 रुपए नकद आरोपी मिथिलेश से बरामद की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.