ETV Bharat / state

जी क्लब पर फायरिंग मामला: विदेश में बैठे बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने मांगी इंटरपोल से मदद - जी क्लब पर फायरिंग मामला

जयपुर स्थित जी-क्लब पर फायरिंग मामले के तार बीकानेर बाल सुधार गृह से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. फिरौती मांगने के मामले में विदेश में बैठे बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है.

Jaipur police asked help from Interpol after G Club firing case
जी क्लब पर फायरिंग मामला: विदेश में बैठे बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने मांगी इंटरपोल से मदद
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:02 PM IST

जयपुर पुलिस ने क्यों मांगी इंटरपोल से मदद...

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर हुई फायरिंग और व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने के तार बीकानेर के बाल सुधार गृह से जुड़े होना सामने आया है. वहीं आगरा से जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शातिर बदमाशों ने जयपुर में हथियार छीन पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तीनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया. व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर 28 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग की इस घटना से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्लब मालिक को वाट्सएप कॉल कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. पैसा नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तीनों बदमाशों को चिन्हित किया. जांच में सामने आया कि इन बदमाशों के तार बीकानेर से जुड़े है. बीकानेर बाल सुधार गृह में बंद बदमाश रितिक बॉक्सर के गुर्गों ने इस वारदात की साजिश रची थी.

पढ़ें: Lawrence Gang Shooters caught: आगरा से जयपुर लाते वक्त बेखौफ बदमाशों ने पुलिस से छीने हथियार, मुठभेड़ में घायल हुए तीनों

इस तरह से गिरफ्त में आए बदमाश: जयपुर पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर बीकानेर पुलिस की सहायता से ट्रेस किया तो बदमाशों के वारदात के बाद आगरा में फरार होने की जानकारी सामने आई. जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रिषभ, प्रदीप और एक बाल अपचारी है. पुलिस गिरफ्त में आए इन बदमाशों को उत्तरप्रदेश पुलिस ने जयपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं वारदात में प्रयुक्त हथियार छिपाने के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक अन्य बदमाश भूपेंद्र को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

शौच का बहाना कर छीने पुलिस के हथियार: उत्तरप्रदेश में पकड़े गए तीनों बदमाशों को लेकर जयपुर पुलिस जयपुर के लिए रवाना हुई. इसी दौरान जयपुर पहुंचते ही एक बदमाश ने शौच जाने का बहाना कर पुलिस की गाड़ी रूकवाई. अचानक इन बदमाशों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर हथियार छीना और फायर किया. हरकत में आई पुलिस टीम ने हवाई फायर कर बदमाशों को चेताया लेकिन बदमाश पुलिस पर फिर फायर करने लगे.

पढ़ें: G Club Firing Case : 19 राउंड गोलियां चलाई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली वारदात की जिम्मेदारी

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में रिषभ, प्रदीप और बाल अपचारी के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया. जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए एसएमएस ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया. पुलिस की मानें तो इस वारदात में करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल रहे हैं. वारदात के बाद बदमाश रितिक बॉक्सर ने फिर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को खुली चुनौती दी है. फिलहाल पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जयपुर पुलिस को खुली चुनौती, कहा- जंग की नई शुरुआत गोली मारने से करेंगे

जयपुर पुलिस ने मांगी इंटरपोल से मदद: व्यापारी को वॉट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने का यह पहला मामला नहीं है. अब तक राजधानी जयपुर में तकरीबन 6 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाशों ने फोन कर फिरौती मांगी है. हालांकि जयपुर पुलिस ने सभी व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर बदमाश रोहित गोदारा विदेश में बैठकर इंटरनेट कॉल के जरिए व्यापारियों को लगातार धमकी दे रहा है. ऐसे में विदेश में बैठे हुए बदमाशों से निपटने के लिए जयपुर पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है. वहीं दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी पूछताछ के लिए पुलिस जल्द जयपुर लाने की तैयारी कर रही है.

जयपुर पुलिस ने क्यों मांगी इंटरपोल से मदद...

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर हुई फायरिंग और व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने के तार बीकानेर के बाल सुधार गृह से जुड़े होना सामने आया है. वहीं आगरा से जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शातिर बदमाशों ने जयपुर में हथियार छीन पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तीनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया. व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर 28 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग की इस घटना से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्लब मालिक को वाट्सएप कॉल कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. पैसा नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तीनों बदमाशों को चिन्हित किया. जांच में सामने आया कि इन बदमाशों के तार बीकानेर से जुड़े है. बीकानेर बाल सुधार गृह में बंद बदमाश रितिक बॉक्सर के गुर्गों ने इस वारदात की साजिश रची थी.

पढ़ें: Lawrence Gang Shooters caught: आगरा से जयपुर लाते वक्त बेखौफ बदमाशों ने पुलिस से छीने हथियार, मुठभेड़ में घायल हुए तीनों

इस तरह से गिरफ्त में आए बदमाश: जयपुर पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर बीकानेर पुलिस की सहायता से ट्रेस किया तो बदमाशों के वारदात के बाद आगरा में फरार होने की जानकारी सामने आई. जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रिषभ, प्रदीप और एक बाल अपचारी है. पुलिस गिरफ्त में आए इन बदमाशों को उत्तरप्रदेश पुलिस ने जयपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं वारदात में प्रयुक्त हथियार छिपाने के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक अन्य बदमाश भूपेंद्र को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

शौच का बहाना कर छीने पुलिस के हथियार: उत्तरप्रदेश में पकड़े गए तीनों बदमाशों को लेकर जयपुर पुलिस जयपुर के लिए रवाना हुई. इसी दौरान जयपुर पहुंचते ही एक बदमाश ने शौच जाने का बहाना कर पुलिस की गाड़ी रूकवाई. अचानक इन बदमाशों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर हथियार छीना और फायर किया. हरकत में आई पुलिस टीम ने हवाई फायर कर बदमाशों को चेताया लेकिन बदमाश पुलिस पर फिर फायर करने लगे.

पढ़ें: G Club Firing Case : 19 राउंड गोलियां चलाई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली वारदात की जिम्मेदारी

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में रिषभ, प्रदीप और बाल अपचारी के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया. जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए एसएमएस ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया. पुलिस की मानें तो इस वारदात में करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल रहे हैं. वारदात के बाद बदमाश रितिक बॉक्सर ने फिर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को खुली चुनौती दी है. फिलहाल पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जयपुर पुलिस को खुली चुनौती, कहा- जंग की नई शुरुआत गोली मारने से करेंगे

जयपुर पुलिस ने मांगी इंटरपोल से मदद: व्यापारी को वॉट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने का यह पहला मामला नहीं है. अब तक राजधानी जयपुर में तकरीबन 6 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाशों ने फोन कर फिरौती मांगी है. हालांकि जयपुर पुलिस ने सभी व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर बदमाश रोहित गोदारा विदेश में बैठकर इंटरनेट कॉल के जरिए व्यापारियों को लगातार धमकी दे रहा है. ऐसे में विदेश में बैठे हुए बदमाशों से निपटने के लिए जयपुर पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है. वहीं दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी पूछताछ के लिए पुलिस जल्द जयपुर लाने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.