ETV Bharat / state

आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार, गैंगस्टर स्टाइल में मांगी इतने लाखों की फिरौती

व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 20 लाख की फिरौती, शोएब आनंदपाल की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है (Shoaib Wants to be like Anandpal) आरोपी. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को बुधवार रात को गिरफ्तार (Jaipur Police arrested Shoaib) कर लिया. पुलिस के अनुसार शोएब कई तरह के अपराधों में लिप्त है.

Shoaib Wants to be like Anandpal
आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:14 PM IST

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार किया है. आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपये की फिरौती (20 lakh ransom demanded by WhatsApp call ) मांगी थी. सांगानेर निवासी हरजेश नराणिया को 20 लाख रुपए नहीं देने पर बच्चे को गोली मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को बुधवार रात को गिरफ्तार (Jaipur Police arrested Shoaib) कर लिया. आरोपी शोएब खान सोशल मीडिया के जरिए कई अपराधियों से जुड़ा हुआ है.

डीसीपी ईस्ट करण शर्मा के मुताबिक पीड़ित हरजेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मोबाइल फोन पर 14 नवंबर को एक नंबर से व्हाट्सएप के जरिए फोन आया था. फोन करके 20 लाख रुपए देने की धमकी दी और रुपए नहीं देने पर पीड़ित और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपी की पहचान की. आरोपी शोएब खान दौसा निवासी है, जो शास्त्री नगर इलाके में रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन है. आनंदपाल सिंह के गैंग से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा हुआ है और शोएब आनंदपाल की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है (Shoaib Wants to be like Anandpal).

पढ़ें- गैंगस्टर आनंदपाल का भाई मंजीत सिंह अलवर जेल से रिहा, हथियारबंद साथी लेने पहुंचे

आरोपी शातिर दिमाग का है. सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए ही लोगों से संपर्क करता है. आरोपी को मालूम था कि हरजेश पैसे वाला है, जो फिरौती दे सकता है. इसलिए धमकी देकर फिरौती मांगी थी. आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है. सोशल मीडिया और अपराधियों से संपर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें- जयपुर में फिर सक्रिय हुआ आनंदपाल गैंग, ऐसे हुआ खुलासा

पढ़ें- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार किया है. आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपये की फिरौती (20 lakh ransom demanded by WhatsApp call ) मांगी थी. सांगानेर निवासी हरजेश नराणिया को 20 लाख रुपए नहीं देने पर बच्चे को गोली मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को बुधवार रात को गिरफ्तार (Jaipur Police arrested Shoaib) कर लिया. आरोपी शोएब खान सोशल मीडिया के जरिए कई अपराधियों से जुड़ा हुआ है.

डीसीपी ईस्ट करण शर्मा के मुताबिक पीड़ित हरजेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मोबाइल फोन पर 14 नवंबर को एक नंबर से व्हाट्सएप के जरिए फोन आया था. फोन करके 20 लाख रुपए देने की धमकी दी और रुपए नहीं देने पर पीड़ित और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपी की पहचान की. आरोपी शोएब खान दौसा निवासी है, जो शास्त्री नगर इलाके में रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन है. आनंदपाल सिंह के गैंग से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा हुआ है और शोएब आनंदपाल की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है (Shoaib Wants to be like Anandpal).

पढ़ें- गैंगस्टर आनंदपाल का भाई मंजीत सिंह अलवर जेल से रिहा, हथियारबंद साथी लेने पहुंचे

आरोपी शातिर दिमाग का है. सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए ही लोगों से संपर्क करता है. आरोपी को मालूम था कि हरजेश पैसे वाला है, जो फिरौती दे सकता है. इसलिए धमकी देकर फिरौती मांगी थी. आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है. सोशल मीडिया और अपराधियों से संपर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें- जयपुर में फिर सक्रिय हुआ आनंदपाल गैंग, ऐसे हुआ खुलासा

पढ़ें- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.