ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी को धमकी देने के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

बैंक कर्मचारी को धमकाने के आरोप में (Jaipur police arrested history sheeter) करणी विहार थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.

threatening bank employee,  bank employee threatened
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:03 PM IST

जयपुर. संपत्ति कुर्की से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करने पर बैंककर्मी को जानमाल के नुकसान की धमकी देने के मामले में करणी विहार थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया गया है. उसके खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में करीब दर्जनभर मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि इंटीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर के निष्पादन अधिकारी ने 13 फरवरी को करणी विहार थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि ऋणी संपत सिंह के भाई नरेंद्र सिंह शेखावत ने कॉल किया और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई नहीं करने की बात कही और कार्रवाई करने पर जानमाल के नुकसान के लिए तैयार रहने की धमकी दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद से नरेंद्र सिंह लगातार फरार चल रहा था.

पढ़ेंः Dholpur Police in Action: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बाइक चोर, चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद

आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित किया था. इस मामले में नरेंद्र सिंह को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र के खिलाफ पहले भी करीब दर्जनभर मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. वहीं, पुराने फोन के बदले नया फोन देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गौरव सिंह नाम के एक शख्स ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सोनू मलिक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली निवासी नदीम को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. संपत्ति कुर्की से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करने पर बैंककर्मी को जानमाल के नुकसान की धमकी देने के मामले में करणी विहार थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया गया है. उसके खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में करीब दर्जनभर मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि इंटीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर के निष्पादन अधिकारी ने 13 फरवरी को करणी विहार थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि ऋणी संपत सिंह के भाई नरेंद्र सिंह शेखावत ने कॉल किया और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई नहीं करने की बात कही और कार्रवाई करने पर जानमाल के नुकसान के लिए तैयार रहने की धमकी दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद से नरेंद्र सिंह लगातार फरार चल रहा था.

पढ़ेंः Dholpur Police in Action: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बाइक चोर, चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद

आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित किया था. इस मामले में नरेंद्र सिंह को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र के खिलाफ पहले भी करीब दर्जनभर मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. वहीं, पुराने फोन के बदले नया फोन देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गौरव सिंह नाम के एक शख्स ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सोनू मलिक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली निवासी नदीम को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.