रेनवाल (जयपुर) इन दिनों ठंड से जहां उत्तर भारत ठिठूर रहा है, ऐसे में प्रदेश के बेसहारा और असहाय लोगों के लिए सरकार कितनी तैयारी में है. बता दें कि जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे में गरीब लोग ठंड में ठिठूरनें पर मजबूर है. नगरपालिका द्वारा परिसर में बनाया गया अस्थाई रैनबसेरा का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है.
हांलाकि नगरपालिका परिसर में स्थित सामुदायिक भवन में अस्थाई रैनबसेरा प्रति वर्ष बनाया जाता है. जहां एक तो दिन भर पालिका कर्मचारी कार्य करते है, वहीं शहर के आखरी छोर पर होने से वहां तक रहने वाले पहुंच ही नहीं पाते और प्रचार प्रसार के अभाव में रैनबसेरा का पता नहीं चल पाता. इस कारण रैनबसेरा का उपयोग नहीं हो पा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर के रेनवाल में ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद, अधिकारियों ने लिया जायजा
करीब दो वर्ष पहले नगरपालिका बोर्ड बैठक में बस स्टेंड पर आधुनिक रैनबसेरा बनानें का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन रविवार तक इस पर अमल ही नहीं हुआ. वहीं जागरूक लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में ठंड से ठिठरते लोगों के लिए बस स्टेंड या रेल्वे स्टेशन के नजदीक सुविधा युक्त रैनबसेरा होना चाहिए, जिससे वास्तव में जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोग हो सके.