ETV Bharat / state

जयपुर से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद रामचरण बोहरा

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर 22 जनवरी से जयपुर अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 5:01 PM IST

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या आने की बजाए घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया है और 23 जनवरी के बाद सुविधा के अनुसार अयोध्या आने की अपील की है. देश भर में अयोध्या धाम से पूजित निमंत्रण स्वरूप पीले चावल आए हैं, जिन्हें जयपुर सहित प्रदेश भर में कलश यात्रा और शोभायात्रा निकालते हुए वितरित किया जा रहा है.

स्पेशल ट्रेन की मांग : इस बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर 22 जनवरी से जयपुर अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद बोहरा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राममंदिर बन रहा है. करोड़ों लोगों का वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है. ऐसे में जयपुर में रहने वाले लाखों राम भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर से अयोध्या धाम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए, ताकि जयपुरवासी भगवान रामलला के दर्शन आसानी से कर सकें.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के लिए जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा, 22 को पहुंचेगी रामलला दरबार

वंदे भारत के स्टॉपेज की मांग : सांसद बोहरा ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर करने की भी मांग की है. बोहरा ने तर्क दिया कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्री भार को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव यहां भी करने की जरूरत है. इस पर केंद्रीय रेल मंत्री जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर स्टेशन पर करने को लेकर आश्वस्त किया है.

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या आने की बजाए घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया है और 23 जनवरी के बाद सुविधा के अनुसार अयोध्या आने की अपील की है. देश भर में अयोध्या धाम से पूजित निमंत्रण स्वरूप पीले चावल आए हैं, जिन्हें जयपुर सहित प्रदेश भर में कलश यात्रा और शोभायात्रा निकालते हुए वितरित किया जा रहा है.

स्पेशल ट्रेन की मांग : इस बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर 22 जनवरी से जयपुर अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद बोहरा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राममंदिर बन रहा है. करोड़ों लोगों का वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है. ऐसे में जयपुर में रहने वाले लाखों राम भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर से अयोध्या धाम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए, ताकि जयपुरवासी भगवान रामलला के दर्शन आसानी से कर सकें.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के लिए जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा, 22 को पहुंचेगी रामलला दरबार

वंदे भारत के स्टॉपेज की मांग : सांसद बोहरा ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर करने की भी मांग की है. बोहरा ने तर्क दिया कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्री भार को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव यहां भी करने की जरूरत है. इस पर केंद्रीय रेल मंत्री जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर स्टेशन पर करने को लेकर आश्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.