ETV Bharat / state

Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले - Corona update

शनिवार को SDM कार्यालय में बैठक हुई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें पुलिसकर्मियों को रोटेशन में आराम देने, जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित करने कि पर चर्चा हुई.

SDM कार्यालय में बैठक,  जयपुर न्यूज़,  कोटपूतली न्यूज़,  जयपुर कोटपूतली , कोरोना अपडेट,  प्रशासन अलर्ट,  Meeting in sdm office,  Jaipur News,  Kotputli News,  Jaipur Kotputli,  Corona update , Administration alert
SDM कार्यालय में बैठक
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:06 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना संकट को देखते हुए कोटपूतली में प्रशासन अब ज्यादा सख्त हो गया है. साथ ही, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की तैयारी भी दिखने लगी है. रविवार को SDM कार्यालय में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में ADM, SDM, DSP, कोटपूतली और पावटा तहसीलदार, थाना इंचार्ज, कृषि मंडी सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में फल मंडी व्यापारियों से भी विचार विमर्श किया गया. ADM सतवीर यादव ने बताया कि भामाशाहों से अपील की गई है कि वे जरूरतमंदों को तैयार भोजन देने के बजाय सूखा राशन वितरित करें.

वहीं लंबी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी अब रोटेशन में आराम देने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा अब बाहर से कोटपूतली आने वालों को भी हर हाल में 14 दिन आइसोलेशन में रहने को पाबंद किया जाएगा.

ये पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अपील, तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से कराएं जांच

इसी के साथ बैठक में फल सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से चतुर्भुज स्थानांतरित करने पर आढ़तियों ने अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी. हालांकि प्रशासन का कहना है कि उन्होने व्यापारियों को जगह मुहैया करा दी है और अब हर हाल में वहीं से काम होगा.

दरअसल, ये अस्थायी उपाय भीड़ से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया गया है. निश्चित रुप से इस समय की सबसे बड़ी जरूरत पुलिस और प्रशासन के साथ तालमेल को बेहतर करते हुए कार्य करने की है. कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ कड़े कदम जनहित मे जरुरी भी हैं.

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना संकट को देखते हुए कोटपूतली में प्रशासन अब ज्यादा सख्त हो गया है. साथ ही, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की तैयारी भी दिखने लगी है. रविवार को SDM कार्यालय में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में ADM, SDM, DSP, कोटपूतली और पावटा तहसीलदार, थाना इंचार्ज, कृषि मंडी सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में फल मंडी व्यापारियों से भी विचार विमर्श किया गया. ADM सतवीर यादव ने बताया कि भामाशाहों से अपील की गई है कि वे जरूरतमंदों को तैयार भोजन देने के बजाय सूखा राशन वितरित करें.

वहीं लंबी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी अब रोटेशन में आराम देने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा अब बाहर से कोटपूतली आने वालों को भी हर हाल में 14 दिन आइसोलेशन में रहने को पाबंद किया जाएगा.

ये पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अपील, तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से कराएं जांच

इसी के साथ बैठक में फल सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से चतुर्भुज स्थानांतरित करने पर आढ़तियों ने अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी. हालांकि प्रशासन का कहना है कि उन्होने व्यापारियों को जगह मुहैया करा दी है और अब हर हाल में वहीं से काम होगा.

दरअसल, ये अस्थायी उपाय भीड़ से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया गया है. निश्चित रुप से इस समय की सबसे बड़ी जरूरत पुलिस और प्रशासन के साथ तालमेल को बेहतर करते हुए कार्य करने की है. कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ कड़े कदम जनहित मे जरुरी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.