जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. पिछले दो दिनों से सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे थे लेकिन सोमवार को राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना मिजाज भी बदला. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया था. दोपहर बाद राजधानी जयपुर के मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर, राजा पार्क सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही तेज धूल भरी आंधी का दौर भी जारी रहा.
बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में आंशिक गिरावट भी देखने को मिली और इसके साथ ही आमजन को गर्मी से राहत भी मिली. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के चलते आने वाले दो से तीन दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी और इसके साथ ही तेज धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जाएगी. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के में हल्की बारिश और तेज धूल भरी आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
बता दें मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व प्रदेश में मौसम बदलने को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि 48 घंटे के बाद प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.