ETV Bharat / state

706 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रामलला के दर पहुंचेंगे राम भक्त चंद्रशेखर, प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल - Ayodhya Ram mandir

जयपुर के एक राम भक्त चंद्रशेखर दत्तात्रेय ने अयोध्या तक के लिए 706 किलोमीटर की दौड़ शुरू की है. उनका प्रयास है कि रोज 80 से 85 किलोमीटर दौड़कर प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त में शामिल होंगे.

दौड़ लगाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे राम भक्त
दौड़ लगाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे राम भक्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 10:25 PM IST

706 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रामलला के दर पहुंचेंगे राम भक्त चंद्रशेखर.

भरतपुर. जयपुर के सांगानेर का रहने वाला एक राम भक्त 706 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होगा. जयपुर के सांगानेर के सांगा बाबा मंदिर से राम भक्त चंद्रशेखर दत्तात्रेय ने दौड़ लगाना शुरू किया है. उनके इस राम काज में उनका पूरा परिवार भी साथ है. राम भक्त चंद्रशेखर का कहना है कि हर दिन करीब 80 से 85 किलोमीटर की दौड़ लगाकर वो सही समय पर अयोध्या पहुंचने का प्रयास करेंगे और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त समय में शामिल होंगे. मंगलवार को यह राम भक्त भरतपुर पहुंचे, जहां पर श्रद्धालुओं ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.

जयपुर के सांगानेर के रहने वाले चंद्रशेखर दत्तात्रेय ने बताया कि वो महिला एवं बाल विकास विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. अचानक उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जयपुर से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा जाए. जब परिजनों को इसके बारे में बताया तो सभी परिजन भी साथ चलने के लिए तैयार हो गए. अब चंद्रशेखर की मां, पत्नी, दोनों बेटियां एक वाहन में साथ चल रहे हैं.

पढ़ें. 1100 किलो का दीपक लेकर अयोध्या जा रहे राम भक्तों ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का प्रयास: चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने सांगानेर के सांगा बाबा मंदिर से 14 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे दौड़ शुरू की थी. हर दिन करीब 80 से 85 किलोमीटर की दौड़ लगाकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का प्रयास रहेगा. इसके बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे. गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होने वाला है. पूरा देश इस समारोह को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. दुनियाभर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में आयोजन होगा.

706 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रामलला के दर पहुंचेंगे राम भक्त चंद्रशेखर.

भरतपुर. जयपुर के सांगानेर का रहने वाला एक राम भक्त 706 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होगा. जयपुर के सांगानेर के सांगा बाबा मंदिर से राम भक्त चंद्रशेखर दत्तात्रेय ने दौड़ लगाना शुरू किया है. उनके इस राम काज में उनका पूरा परिवार भी साथ है. राम भक्त चंद्रशेखर का कहना है कि हर दिन करीब 80 से 85 किलोमीटर की दौड़ लगाकर वो सही समय पर अयोध्या पहुंचने का प्रयास करेंगे और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त समय में शामिल होंगे. मंगलवार को यह राम भक्त भरतपुर पहुंचे, जहां पर श्रद्धालुओं ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.

जयपुर के सांगानेर के रहने वाले चंद्रशेखर दत्तात्रेय ने बताया कि वो महिला एवं बाल विकास विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. अचानक उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जयपुर से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा जाए. जब परिजनों को इसके बारे में बताया तो सभी परिजन भी साथ चलने के लिए तैयार हो गए. अब चंद्रशेखर की मां, पत्नी, दोनों बेटियां एक वाहन में साथ चल रहे हैं.

पढ़ें. 1100 किलो का दीपक लेकर अयोध्या जा रहे राम भक्तों ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का प्रयास: चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने सांगानेर के सांगा बाबा मंदिर से 14 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे दौड़ शुरू की थी. हर दिन करीब 80 से 85 किलोमीटर की दौड़ लगाकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का प्रयास रहेगा. इसके बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे. गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होने वाला है. पूरा देश इस समारोह को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. दुनियाभर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.