जयपुर. राजधानी में बदमासों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में शहर के करणी विहार थाना इलाके में बुधवार देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट लिए.
वहीं जानकारी के अनुसार बदमाश ज्वेलरी शॉप का लॉक तोड़कर अंदर घुसे और शॉप के अंदर सो रहे नौकर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं बदमाशों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़े: क्या आप जानते हैं नारायण के हाथों में चक्र कहां से आया
बदमाशों ने पांच्यावाला रोड स्थित जय श्री ज्वेलर्स शॉप को निशाना बनाया और शॉप में डिस्प्ले में रखे हुए तमाम आभूषण और गल्ले में रखी हुई नकदी लूट कर वहां से फरार हो गए. वहीं नौकर के साथ मारपीट की और फिर उसके हाथ-पांव बांध दिए. सीसीटीवी कैमरे में यह साफ देखा जा रहा है कि चार बदमाश हाथों में हथियार लिए नौकर को बंधक बनाकर लूट कर रहे है. दुकान मालिक घटना के वक्त दुकान पर मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.