जयपुर. लिटरेचर फेस्टिवल का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. इस बार जेएलएफ 19 फरवरी से 21 और 26 से 28 फरवरी के बीच वर्चुअली किया जाएगा. 14वें एडिशन में तकनीक, पॉलिटिक्स, इतिहास, संगीत, कविताओं के साथ मेंटल हेल्थ, इकोनॉमिक्स, साइंस जैसे टॉपिक्स पर मंथन किया जाएगा.
इस बार लिटरेचर फेस्टिवल में जेएलएफ में बुकर प्राइज विनर डगलस स्टुअर्ट अपनी कहानी सभी से साझा करेंगे. कोरोना महामारी पर भी चर्चा का केंद्र रहेगी. वहीं सत्र का ध्यान इस बात पर केंद्रित होगा कि भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतता है. इस फेस्टिवल में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिआ, रिसर्चर चंद्रकांत लहरिया और गगनदीप कांग भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Budget पर चर्चाः दो दिन विभिन्न संगठनों से संवाद करेंगे CM गहलोत, बजट को लेकर लेंगे सुझाव
जयपुर: अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर मशीन पलटी, हाईवे पर लगा लंबा जाम
शाहपुरा थाना इलाके से होकर गुजरने वाले जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारण धर्मकांटे के पास एक हार्वेस्टर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. सूचना पर पहुंची शाहपुरा हाईवे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मशीन को राजमार्ग से हटवाकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया. चालक जगतार सिंह हार्वेस्टर मशीन लेकर पंजाब से मध्यप्रदेश के भोपाल जा रहा था.