जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को 9 बजते ही शहर और गांव एक साथ जगमगा उठे. जयपुर में तो जैसे अप्रैल में फिर से दीपावली का नजारा देखने को मिला. लोगों ने दीए, मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की. रात के घने अंधकार में दीपक की लौ कोरोना रूपी अंधकार को चुनौती देती दिखाई दी.
कोरोना वायरस के अंधेरे के खिलाफ जंग में रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए दीए, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट से पिंकसिटी जयपुर का हर घर रोशनी से जगमगाता नजर आया. लोगों ने घरों की लाइट्स बंद कर अपनी छतों, बालकनियों और दरवाजों को दीपक की रोशनी से गुलजार किया. इसके साथ ही किसी ने पटाखे फोड़े तो किसी ने कैंडल जलाई. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एक त्यौहार की तरह इस दिन का जश्न मनाया. इस दौरान जयपुर का परकोटा क्षेत्र ऐसा जगमगाया मानो तारे आसमान से जमीन पर उतर आए हो. परकोटे का एरियल व्यू इसका साक्षी बना.
ये पढ़ें- जयपुर: लॉकडाउन के बीच जनता को राहत, जरूरी सामान के लिए होम डिलीवरी सेवा हुई शुरू
पीएम मोदी की अपील के बाद जलाए गए दीप से कोरोना वायरस पर क्या इफेक्ट पड़ेगा ये कोई नहीं जनता. लेकिन इतना जरूर है कि दीप जलाते समय लोगों में एक उत्साह दिखा. मानो उनके जहन में समाया कोरोना के डर का अंधेरा प्रकाश होते ही भाग गया हो.