जयपुर. राहुल गांधी ने जिन ललित मोदी को आधार बनाकर मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं, जिस मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के दावे के तौर पर 2 साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता खोने तक पहुंच गई. अब उन ललित मोदी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ यूके की कोर्ट में जाने का निर्णय किया है. इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार के जवाब मांगा है.
ये तो चोर मचाए शोर वाली कहावत हुईः ललित मोदी के कोर्ट में जाने की बात का जवाब शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जयपुर में दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने ललित मोदी की ओर से दी गई मुकदमें की धमकी पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि केंद्र सरकार यह बताए कि क्या ललित मोदी उनके एजेंट हैं, जो इस तरह की बात कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब ललित मोदी देश से भाग रहे थे और देश की तमाम एजेंसिया उनके पीछे थीं, तो क्या ये एजेंसियां गलत थीं. यह तो चोर मचाए शोर वाली कहावत हुई. एक आरोपित व्यक्ति जिसके खिलाफ देश की तमाम एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के मुकदमे किये हैं, क्या ऐसे व्यक्ति की बात भी अब देश में सुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि ललित मोदी पर देश के करोड़ों रुपए ले जाने के गंभीर आरोप है.
ये भी पढे़ंः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र सरकार पर गरजे रामलाल जाट
ललित मोदी को देश की एजेंसियों ने कर दिया है भगोड़ा घोषितः ललित मोदी को देश की जांच एजेंसियों ने भगोड़ा तक घोषित कर दिया है. उन्हें लेकर देश की सरकार जो यह कहती थी कि इनको वापस ले आएंगे वो सरकार अब इस बात का जवाब दें कि कैसे ललित मोदी बाहर बैठकर इस तरह से स्टेटमेंट दे रहे हैं. वह इस तरह बयान दे रहे हैं, जैसे कि वह सरकार के एजेंट हो. उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि वह उनके एजेंट के रूप में क्यों बोल रहे हैं. ललित मोदी के खिलाफ मुकदमा देश की सरकार ने किया और ललित मोदी बोल राहुल गांधी के खिलाफ रहे हैं. वह देश की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे. ऐसे में एक आरोपित व्यक्ति अगर देश के बाहर जाकर, जिस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमे कर रखे हैं उनके पक्ष में बयान दे तो यह क्या संकेत है. देश के लिए देश की सरकार को इस पर भी स्पष्टीकरण देना चाहिये.
ये भी पढे़ंः राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है
राहुल की आवाज को दबाया नहीं जा सकताः राहुल गांधी की सदस्यता के निलंबन को लेकर शुक्रवार को जयपुर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रातो रात जिस तरह से राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किया गया, हमें पता नहीं था कि दिल्ली से सूरत के बीच में भी इस तरह की बुलेट ट्रेन चल रही है. उन्होंने कहा कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती. इस मुद्दे पर अब पूरा विपक्ष एकजुट है और क्या देश हित में विपक्ष जेपीसी की मांग नहीं कर सकता? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्य की आवाज उठा रहे हैं. देश हित की बात हम उठाते रहेंगे, क्योंकि हम सत्य और राष्ट्रहित के लिए लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में पूरी तरह से एकजुट है. भाजपा अपनी चिंता करे, क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जब अपना पदभार ग्रहण किया तो बड़े नेताओं ने उससे दूरी बनाई थी. मतलब साफ है कि भाजपा में गुटबाजी है.