जयपुर. विश्व प्रसिद्ध जयपुर ज्वैलरी शो वर्ष 2003 में 67 स्टॉल के साथ शुरू हुआ था. अब वर्ष 2023 में जयपुर ज्वैलरी शो में 1100 से ज्यादा स्टॉल्स होंगी. जयपुर ज्वैलरी शो 22 से 25 दिसंबर को सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. विश्व भर में अपनी खास पहचान बन चुके जयपुर ज्वैलरी शो में जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजाइन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करेंगे. देश-विदेश के सालाना कैलेंडर में जयपुर ज्वेलरी शॉप को विशेष स्थान दिया जाता है.
जयपुर ज्वैलरी शो के अध्यक्ष विमल चंद्र सुराणा ने बताया कि वर्ष 2003 में जयपुर ज्वैलरी शो की 67 स्टॉल के साथ शुरुआत हुई थी. वर्ष 2004 में यह संख्या 189, 2005 में 276, 2006 में 308, 2008 में 357, 2010 में 413, 2015 में 730, 2022 में 902 और अब वर्ष 2023 में 21 वें जयपुर ज्वैलरी शो में 1100 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई जाएंगी. 1100 में से 318 स्टॉल जेम्स स्टोंस की होंगी. 660 स्टॉल्स पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जाएगी. 13 स्टॉल्स पर कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे. इसके अलावा अन्य स्टॉल्स पर एलाइड मशीनरी और पब्लिकेशन होंगे.
पढ़ें: भारत ने अब इस कारोबार में दी चाइना को मात, चांदी की लाइटवेट मूर्ति-ज्वैलरी का बना एक्सपोर्टर
करीब 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जयपुर ज्वैलरी शो को न केवल खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि विजिटर को नएपन का एहसास भी होगा. जयपुर ज्वैलरी शो में नए एक्जीबिटर्स भी रुचि दिखा रहे हैं. जयपुर ज्वैलरी शो 2023 में नए एक्जीबिटर्स के साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे. 8000 से अधिक ट्रेड विजिटर और करीब 50 हजार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर शामिल होंगे.
पढ़ें: JJS 2022 : जयपुर में सजेगा जवाहरात का महाकुंभ, पन्ने की राजधानी में एमराल्ड होगी थीम...
जयपुर ज्वैलरी शो के सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस बार 6 अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स भाग लेंगे. 3 हांगकांग से, 2 बैंकॉक से और 1 श्रीलंका से होंगे. जयपुर ज्वैलरी शो 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी ट्रेडर्स पवेलियन पिक क्लब जोड़ा गया था, जो की जयपुर ज्वैलरी शो में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा था. इस वर्ष जयपुर ज्वैलरी शो 2023 में पिंक क्लब नए स्थान पर होगा. यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा. 23 दिसंबर को शानदार नेटवर्किंग इवनिंग का आयोजन होगा. शाम को प्रदर्शकों को शीर्ष रिटेलर्स और जयपुर ज्वैलरी शो के खरीदारों के साथ डिनर और लाइव बैंड प्रस्तुति का आनंद लेते हुए बातचीत करने का अवसर मिलेगा.
जयपुर ज्वैलरी शो के प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो में करीब 50000 देशी और विदेशी विजिटर के साथ देश का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है. राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों और आगंतुकों के वार्षिक कैलेंडर में इस शो को शामिल किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक कैमरो के साथ अन्य विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी. 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुबह 10 से शाम 7 बजे तक जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन होगा. विजिटर के लिए शो का समय दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक रहेगा. 25 दिसंबर को शो का समय शाम 6:30 बजे तक रहेगा.